‘हेलीकॉप्टर में केक खरीदकर मंगाया, या वो भी रिश्वत से ही मंगवाया’ मांझी का तेजस्वी-सहनी पर तंज

हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने तंज कसते हुए नौकरी के बदले जमीन का जिक्र करते हुए इस केक को भी रिश्वत में लिया गया करार दिया है.

‘हेलीकॉप्टर में केक खरीदकर मंगाया, या वो भी रिश्वत से ही मंगवाया’ मांझी का तेजस्वी-सहनी पर तंज

PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव के छठ्ठे चरण के मतदान के लिए आज शाम प्रचार-प्रसार थम जाएगा। ऐसे में बीजेपी से लेकर आरजेडी, कांग्रेस समेत सभी पार्टियां अपनी आखिरी जोर आजमाइश लगाई हुई है। महागठबंधन की तरफ से लालू के लाल तेजस्वी यादव तो वहीं वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी खासा सक्रीय भूमिका में नजर आ रहे हैं। कभी हेलीकॉप्टर पर मछली खाते तो कभी संतरा खाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बीजेपी को मिर्ची लगने की बात कहते हैं।

तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी का एक और हेलीकॉप्टर का नया वीडियो सोशल मीडिया पर तैरने लगा है। जिसमें दोनों नेता हेलीकॉप्टर में केक काटते नजर आ रहे हैं। 200 रैलियां करने उपलक्ष्य में मुकेश सहनी तेजस्वी यादव को सरप्राइज देते हुए हेलीकॉप्टर में ही केक कटवाते हैं। जिसपर हमपार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी ने तीखा तंज कसा है।

हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने तंज कसते हुए नौकरी के बदले जमीन का जिक्र करते हुए इस केक को भी रिश्वत में लिया गया करार दिया है.

वहीं जेडीयू नेता और मंत्री विजय चौधरी ने भी हमला करते हुए कहा कि जनता एनडीए गठबंधन के साथ है. ये लोग हेलिकॉप्टर में केक काटे ये कोई भी बयान दे उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। जनता वोट के जरिए इनको जवाब दे रही है।