बिहार में अपराधियों का नंगा नाच..! सीवान में AIMIM जिलाध्यक्ष को दिनदहाड़े ठोका, कहां है बिहार पुलिस..?

एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है,आरिफ जमाल हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कुतुब छपरा मोड़ पर अपनी दुकान पर बैठे थे, इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने उन्हें गोलियों से भून डाला..

बिहार में अपराधियों का नंगा नाच..! सीवान में AIMIM जिलाध्यक्ष को दिनदहाड़े ठोका, कहां है बिहार पुलिस..?

SIWAN: बिहार में एक बार फिर जंगलराज पार्ट-2 का बीजेपी का दावा सच होता दिख रहा है। प्रदेश में अपराधियों का नंगा नाच चालू है। अपराधी पुलिस को प्रतिदिन चुनौती देते हुए अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और बड़े ही आराम से चलते बन रहे हैं। ऐसा मानों उनके अंदर पुलिस-प्रशासन का कोई खौफ ही नहीं । हो भी क्यों ना आखिर पुलिस के सुरक्षा के सारे दावे खोखले जो साबित हो रहे हैं। ताजा मामला सिवान से सामने आया है, जहां एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना शनिवार देर शाम की है।

मिली जानकारी के अनुसार आरिफ जमाल हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कुतुब छपरा मोड़ पर अपनी दुकान पर बैठे थे, इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने उन्हें गोलियों से भून डाला। घटना के बाद स्थानियों द्वारा आनन-फानन में घायल को अस्पताल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में हुसैनगंज थानाध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि आरिफ जमाल की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. सूचना मिली है कि वो दुकान पर बैठे हुए थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनके ऊपर गोली चला दी. गोली उनके पेट में लगी थी. स्थानीय लोग और परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उनकी मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है.

बताया जाता है कि आरिफ जमाल चुनाव भी लड़ चुके हैं. 2015 में नेशनल जनता पार्टी से उन्होंने रघुनाथपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि वह हार गए थे. इसके बाद 2022 में जिला परिषद का चुनाव भी उन्होंने लड़ा था. यह चुनाव भी वह हार गए थे. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.