बिहार में नहाय-खाय के दिन बड़ा हादसा, घाट की सफाई के दौरान दो युवक नहर में डूबे, हड़कंप

सुपौल के त्रिवेनीगंज में छठ के नहाय-खाय के दिन बड़ा हादसा हो गया है। खेलने के दौरान धक्का लगने से दो युवक नहर में जा गिरे, जिसमें से एक को ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बचा लिया, वहीं दूसरा लापता बताया जा रहा है। जिसकी तलाश जारी है। दोनों की उम्र 18-19 साल बताई जा रही है।

बिहार में नहाय-खाय के दिन बड़ा हादसा, घाट की सफाई के दौरान दो युवक नहर में डूबे, हड़कंप
Image Slider
Image Slider
Image Slider

SUAPAUL: जिले के त्रिवेनीगंज में छठ के नहाय-खाय के दिन बड़ा हादसा हो गया है। खेलने के दौरान धक्का लगने से दो युवक नहर में जा गिरे, जिसमें से एक को ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बचा लिया, वहीं दूसरा लापता बताया जा रहा है। जिसकी तलाश जारी है। दोनों की उम्र 18-19 साल बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 स्थित डपरखा कोसी कॉलोनी स्थित नहर में छठ घाट को बनाया जा रहा था. इसी दौरान ये हादसा हो गया. धक्का लगने से नहर में गिरे दोनों युवक बह गए। वहीं एक लड़को बचा लिया गया है। बचाए गए युवक की पहचान त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 निवासी शंभू मंडल के पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है।

लापता युवक के मौसेरे भाई ने बताया कि रविंद्र कुमार महतो का 18 वर्षीय पुत्र रक्षक उर्फ राजा कुमार कटिहार का रहने वाला है. महापर्व छठ के मौके पर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 निवासी अपने नाना रामप्रसाद महतो के यहां आया हुए था. आज पास में ही डपरखा कोसी कॉलोनी नहर पर छठ घाट की साफ सफाई और घाट बनाने के क्रम में कुछ युवकों के साथ खेल रहा था. इसी क्रम में धक्का लगने के बाद दोनों युवक नहर में गिर गए.

उधर हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. दूसरे लापता युवक की तलाश की जा रही है. इस घटना के संबंध त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभूनाथ ने बताया कि नहर में दो लोगों के डूबने की सूचना मिली है. एनडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी गई है।