गया में लोजपा नेता की हत्या कर मुंबई में छिपा बैठा था गैंग, गया पुलिस ने सरगना समेत 6 को टांग लिया..
बिहार के गया में लोजपा नेता की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 6 अपराधी को गिरफ्तार किया है साथ ही इसके मुख्य सरगना रहे मोहम्मद अरमान खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
GAYA: बिहार के गया में लोजपा नेता की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 6 अपराधी को गिरफ्तार किया है साथ ही इसके मुख्य सरगना रहे मोहम्मद अरमान खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अरमान खान को और उसके मुर्गे को गया पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। जबकि एक अपराधी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इसमें कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पिछले सितंबर महीने में आमस थाना क्षेत्र में लोजपा नेता अनवर खान को गोली मारकर हत्या कर दिया था। इस मामले में दो अपराधी पहले भी गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं आगे का अनुसंधान जारी है।
गया से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट