पटना का कुख्यात शंकर यादव UP के मुगलसराय से गिरफ्तार

पटना का कुख्यात अपराधी शंकर यादव उर्फ शंकर राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। 2019 से ही फरार यह अपराधी करीब 3 साल बाद बिहार STF के हाथ लगा है। इस अपराधी के ऊपर 50 हजार का इनाम था।

पटना का कुख्यात शंकर यादव UP के मुगलसराय से गिरफ्तार

NBC24 DESK: पटना का कुख्यात अपराधी शंकर यादव उर्फ शंकर राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। 2019 से ही फरार यह अपराधी करीब 3 साल बाद बिहार STF के हाथ लगा है। इस अपराधी के ऊपर 50 हजार का इनाम था। शंकर यादव ने अपनी पहचान छिपकर बिहार से फरार हो कर काफी समय तक मुगलसराय थाना के एक इलाके को अपना ठिकाना बना रखा था। उसे पकड़ने का जिम्मा जब से मिला, तब से बिहार STF की टीम अपराधी की मूवमेंट का इनपुट जुटा रही थी। जब पुख्ता जानकारी मिली, तब छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे UP से बिहार लाया गया है। शनिवार को गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी गई है।

कई सालों से आपराधिक वारदातों को अंजाम देता आ रहा है
दरअसल, पकड़ा गया यह कुख्यात राजधानी के बुद्धा कॉलोनी थाना के तहत दुजरा इलाके का रहने वाला है और छठू राय का बेटा है। पिछले कई सालों से आपराधिक वारदातों को अंजाम देता आ रहा है। करीब 3 साल पहले 27 मई 2019 को इसने पटना के बुद्धा कॉलोनी इलाके में रवि नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस वारदात को अंजाम देने के बाद से ही यह अपराधी फरार चल रहा था। बार-बार यह अपना ठिकाना बदल रहा था।

अपराधी के ऊपर हत्या, लूट और रंगदारी के कुल 9 FIR दर्ज हैं। इसमें अकेले 6 FIR बुद्धा कॉलोनी थाना में दर्ज हैं। जबकि, 2 केस एसके पुरी और एक पाटलिपुत्रा थाना में दर्ज है। पटना लाए जाने के बाद इस अपराधी को STF ने पटना पुलिस को सौंप दिया। वहां उससे पूछताछ की गई। इसके बाद मेडिकल टेस्ट करा कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिर वहां से उसे जेल भेज दिया जाएगा।