खान सर की नहीं हुई थी कोई गिरफ्तारी, पटना पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, खान ग्लोबल स्टडीज ट्विटर हैंडल पर केस दर्ज

70वीं बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन को लेकर बीते दिन राजधानी पटना में अभ्यर्थियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसमें प्रदेश समेत देश के जाने-माने खान सर की बीती रात पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी की बात सामने आ रही थी। जिसको लेकर पटना पुलिस ने अभी-अभी बड़ा खुलासा किया है।

खान सर की नहीं हुई थी कोई गिरफ्तारी, पटना पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, खान ग्लोबल स्टडीज ट्विटर हैंडल पर केस दर्ज

PATNA: 70वीं बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन को लेकर बीते दिन राजधानी पटना में अभ्यर्थियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसमें प्रदेश समेत देश के जाने-माने खान सर की बीती रात पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी की बात सामने आ रही थी। जिसको लेकर पटना पुलिस ने अभी-अभी बड़ा खुलासा किया है।

SDPO ने क्या कहा..?

अनु कुमारी, एसडीपीओ, सचिवालय ने अभी-अभी बड़ा बयान देते हुए कहा कि सोशल मीडिया के ट्विटर हैंडल खान ग्लोबल स्टडीज पर एक पोस्टर वायरल किया जा रहा है, जहां खान सर की रिहाई की मांग की जा रही है। कल दिनांक 6 दिसंबर को गर्दनीबाग धरनास्थल पर बीपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था, इसी क्रम में खान सर खुद थाने पर आए, कुछ देर के बाद उनके द्वारा आग्रह किया गया कि पुलिस गाड़ी के द्वारा सुरक्षित उन्हें उनकी गाड़ी तक छोड़ दिया जाए। इस संबंध में पुलिस पुलिस वाहन के साथ उन्हें अटल पथ पर उनकी गाड़ी तक सुरक्षित छोड़ दिया गया। पुलिस के द्वारा खान सर की किसी भी तरह की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

सचिवालय एसडीपीओ, अनु कुमारी ने आगे कहा कि उक्त खान ग्लोबल स्टडीज पर वायरल पोस्ट करने, विद्यार्थियों को दिग्भ्रमित करने हेतु किया गया है। किसी भी प्रकार के विधि व्यवस्था की समस्या होने पर इसकी पूर्णत: जिम्मेदारी उक्त ट्विटर हैंडल की होगी। विद्यार्थियों को दिग्भ्रमित करने, फेक मैसेज करने एवं हिंसा की स्थिति उत्पन्न करने हेतु उक्त ट्विटर हैंडल पर उचित प्राथमिक की दर्ज की जा रही है। 

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट