गया सहित चार शहरों को मिलेगा मेट्रो की सौगात - डॉ. प्रेम कुमार

बिहार कैबिनेट की बैठक से निकलने के बाद बिहार भाजपा के वरीय नेता व बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि गया,भागलपुर,मुजफ्फरपुर और दरभंगा में मेट्रो रेल के परिचालन के प्रस्ताव को बिहार के कैबिनेट ने सैद्धांतिक सहमति प्रदान की है।

गया सहित चार शहरों को मिलेगा मेट्रो की सौगात - डॉ. प्रेम कुमार

PATNA : बिहार कैबिनेट की बैठक से निकलने के बाद बिहार भाजपा के वरीय नेता व बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि गया,भागलपुर,मुजफ्फरपुर और दरभंगा में मेट्रो रेल के परिचालन के प्रस्ताव को बिहार के कैबिनेट ने सैद्धांतिक सहमति प्रदान की है। अब पटना ही नहीं बिहार के चार अन्य शहरों गया,भागलपुर ,मुजफ्फरपुर और दरभंगा में मेट्रो रेल सेवा की सुविधा यात्री भविष्य में ले सकेंगे। जिस तरह से बढ़ती आबादी का बोझ सड़कों पर,ट्रैफिको के रूप में देखा जा रहा है। उसे इस परियोजना से निजात मिलेगा। सड़कों पर बढ़ते परिवहन के वाहनों के दबाव एवं दुर्घटना से बचने का भी मेट्रो रेल एक उपाय के रूप में होगा।

मंत्री प्रेम कुमार ने आगे कहा कि कार्बन उत्सर्जन में हम कमी मेट्रो सेवा से शहर में ला सकते हैं। जाम से निजात भी मिलेगा। पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी मेट्रो रेल सेवा उपयुक्त है। समय एवं रुपए की बचत होगी। पर्यटकों के लिए यह तोहफा है। इसके लिए मैं मगध वासियो की और से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एवं राज्य की सरकार को मेरी ओर से बधाई। बिहार में भी पर्यटकों को निकट भविष्य में मेट्रो सेवा का मिलेगा आनंद। सुंदर,सुखद,सस्ता एवं आसान यात्रा का आनंद ले सकेंगे यात्रीगण। जाम से भी जल्द मिल सकता है निजात। बेहतर होगा यातायात। सुंदर विहार,विकसित बिहार की ओर अग्रसर होगा अपना बिहार। बिहार की एनडीए सरकार को मेरी ओर से आभार।

पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट