गोपालगंज में चाकू गोदकर चावल व्यवसायी की हत्या, भूमि विवाद में वारदात की आशंका
जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कोईनि झंझवा गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक चावल व्यवसायी की चाकू गोदकर हत्या कर दी । मृतक की पहचान थावे थाना क्षेत्र के थावे निवासी काशीनाथ प्रसाद के पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गई है।

GOPALGANJ : जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कोईनि झंझवा गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक चावल व्यवसायी की चाकू गोदकर हत्या कर दी । मृतक की पहचान थावे थाना क्षेत्र के थावे निवासी काशीनाथ प्रसाद के पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि सुनील कुमार रोज की तरह तगादा करने के लिए बाइक पर सवार होकर मांझा ब्लॉक के पास गया हुआ था।
तगादा कर वह वापस अपनी बाइक से लौट रहा था। इसी बीच जैसे ही वह झंझवा कोईनि गांव के पास पहुंचा ही था कि एक ब्रेकर के पास उसने अपनी बाइक की स्पीड कुछ कम कर दी। तभी पूर्व से उसकी रेकी कर रहे बाइक सवार बदमाशों ने उसके सीने में चाकू गोद दिया। चाकू लगने से चावल व्यवसायी मौके पर गिर कर बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने जख्मी व्यवसायी को तत्काल गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के भाई ने अनिल कुमार ने बताया कि सुनील कुमार को पहले से ही इस बात का आभास हो गया था कि उसके साथ कोई अनहोनी होने वाला है, क्योंकि कुछ लोगों द्वारा उसका पीछा किया जा रहा था। इसको लेकर अपने भाई को फोन कर जानकारी दी थी। भाई पहुंच ही रहा था कि इसी बीच उनकी हत्या कर दी गई।
मृतक के भाई अनिल ने बताया कि पूर्व के भूमि विवाद में सुनील की हत्या की गई है। इस संदर्भ में मांझागढ़ थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि चाकू लगने से एक युवक की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।परिजनो द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।