नवादा पुलिस ने गैस एजेंसी मालिक हत्याकांड का किया खुलासा, किसने रची थी साजिश? जानिए

नवादा में चर्चित नवीन राजश्री गैस एजेंसी के मालिक नंदलाल प्रसाद की हत्याकांड का नवादा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस कांड में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

नवादा पुलिस ने गैस एजेंसी मालिक हत्याकांड का किया खुलासा, किसने रची थी साजिश? जानिए

NAWADA: नवादा में चर्चित नवीन राजश्री गैस एजेंसी के मालिक नंदलाल प्रसाद की हत्याकांड का नवादा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस कांड में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

बता दें कि नवादा जिले के नेमदारगंज थाना अंतर्गत ग्राम तेयार स्थित नवीन राजश्री भारत गैस गोदाम के मालिक नंदलाल प्रसाद की हत्या हो गयी थी। मृतक कालीपुर पोस्ट ओरैना थाना मुफ्फसिल जिला नवादा का निवासी थे,जिनकी हत्या 08 नवंबर की रात्रि में किसी अज्ञात के द्वारा कर दिया गया था।

नेमदारगंज थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रजौली अनुमंडल डीएसपी पंकज कुमार ने घटना का खुलासा महज 07 दिनों के अंदर कर दिया है। उन्होंने कहा कि गैस एजेंसी मालिक की हत्या की सूचना मिलने पर नेमदारगंज थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल नवादा भेजा गया था।

मृतक के पुत्र प्रेम कुमार के लिखित आवेदन पर 09 नवंबर को नेमदारगंज थाना में कांड संख्या 321/23 दर्ज कराया गया था। डीएसपी ने कहा पुलिस द्वारा धारा-302/34  भा.द.वी. में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया गया। अनुसंधान के क्रम में दो व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो मामले से पर्दा उठ गया। गिरफ्तार व्यक्ति प्रकाश कुमार पिता स्वर्गीय राधे महतो ग्राम भगवानपुर थाना मुफ्फसिल तथा सीताराम कुमार पिता राजाराम पाण्डेय ग्राम संदोहरा थाना नारदीगंज जो गैस गोदाम में मजदूर तथा ड्राइवर का काम करते थे। पूछताछ के क्रम में उनलोगों ने इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार्य किया है। उनके निशानदेही के आधार पर मृतक का मोबाइल हत्या में प्रयोग किए गए लोहे का रॉड तथा मृतक के पास से दैनिक बिक्री से जमा हुए रुपए, जो चोरी हो गया था उसे  बरामद किया गया। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट