गोपालगंज में AIMIM नेता की गोली मारकर हत्या, ओवैसी ने नीतीश सरकार से कर दिया बड़ा सवाल
बिहार के सियासी गलियारे में आया भूचाल अभी थमा ही था कि सोमवार की देर रात जिले में एमआईएमआईएम के नेता की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना नगर थाना क्षेत्र के तुरकाहां पुल के समीप की है।
GOPALGANJ: बिहार के सियासी गलियारे में आया भूचाल अभी थमा ही था कि सोमवार की देर रात जिले में एमआईएमआईएम के नेता की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना नगर थाना क्षेत्र के तुरकाहां पुल के समीप की है। पूर्व मुखिया नगर थाना क्षेत्र के बनकट तकिया गांव के स्वर्गीय मोहम्मद हारुन अहमद के पुत्र अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया थे। वे एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव व पार्टी के सारण प्रमंडल के प्रभारी थे। गोपालगंज इस्लामिया मदरसा के सचिव पद पर भी थे। गोपालगंज विधान सभा क्षेत्र का पिछला उपचुनाव भी लड़ा था।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुखिया एक शख्स के साथ बाइक से तुरकाहां पुल की तरफ से गोपालगंज की ओर आ रहे थे। इस बीच एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए उन्हें गोपालगंज सदर अस्पताल में लाया गया। जहां इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
वहीं इस मामले पर एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार की नीतीश सरकार पर हमला बोला है। और कहा कि बिहार में हमारे नेता ही निशाने पर क्यों हैं। ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गोपालगंज उपचुनाव में एआईएमआईएम के पूर्व प्रत्याशी सह प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अल्लाह से दुआ करता हूँ के उनके परिवार वालों सब्र-ए- जमील अता करे।
पिछले साल दिसंबर में हमारे सिवान के जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नीतीश कुमार अपनी कुर्सी-बचाओ खेल प्रतियोगिता से समय मिल जाये तो थोड़ा काम भी कर लीजिए? सिर्फ़ हमारे ही नेता क्यों निशाने पर हैं? क्या उनके परिवारों को इंसाफ़ मिलेगा?
वहीं इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल पुलिस बल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मामले में एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी में नगर इंस्पेक्टर ओम प्रकाश चौहान, थावे थानाध्यक्ष धीरज कुमार, जादोपुर थानाध्यक्ष विकास पांडेय व डीआईयू को शामिल किया गया है। सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआईटी टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।