फुलवारीशरीफ में सुबह-सुबह सरेआम फायरिंग, संपत्ति विवाद में बुजुर्ग को मारी गोली
पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई जब इमारतै शरिया के पास बाइक सवार बदमाशों ने 55 वर्षीय अनवर मियां को दिनदहाड़े गोली मार दी। हमले में अनवर को दो गोलियां लगीं, जिससे वह अपने भतीजे सिम्मो के साथ बाइक से गिर पड़े। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल अनवर को एम्स पटना में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

DANAPUR : पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई जब इमारतै शरिया के पास बाइक सवार बदमाशों ने 55 वर्षीय अनवर मियां को दिनदहाड़े गोली मार दी। हमले में अनवर को दो गोलियां लगीं, जिससे वह अपने भतीजे सिम्मो के साथ बाइक से गिर पड़े। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल अनवर को एम्स पटना में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावरों ने पीछा करते हुए बेहद करीब से फायरिंग की और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। हैरान करने वाली बात यह रही कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस चेकपोस्ट है, जहां 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहता है। इसके बावजूद अपराधियों के बेखौफ तरीके से फरार हो जाने से स्थानीय लोग कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, घायल अनवर मियां हाल ही में जेल से छूटे थे और उनका जमीन-संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था। डीएसपी फुलवारीशरीफ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और भतीजा सिम्मो सुरक्षित है। इस वारदात ने एक बार फिर राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
दानापुर से रजत कुमार की रिपोर्ट