बिहार में युवक की पीट-पीटकर हत्या, अपराधियों ने पहले हाथ तोड़ा फिर आखें फोड़ी, बाइक को भी जला दिया
बिहार के नालंदा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने एक युवक की नृशंस तरीके से हत्या कर दी। इतना ही नहीं अपराधियों ने युवक की आंखें भी फोड़ दी, हाथ तोड़ दिए।
![बिहार में युवक की पीट-पीटकर हत्या, अपराधियों ने पहले हाथ तोड़ा फिर आखें फोड़ी, बाइक को भी जला दिया](https://nbc24.in/uploads/images/202408/image_750x_66bf058d9ebc9.jpg)
NALANDA: बिहार के नालंदा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने एक युवक की नृशंस तरीके से हत्या कर दी। इतना ही नहीं अपराधियों ने युवक की आंखें भी फोड़ दी, हाथ तोड़ दिए। जब इतना से भी मन नहीं भरा तो हत्यारों ने युवक के बाइक को आग के हवाले कर दिया। युवक के हत्या के आरोपी साइबर फ्रॉड हैं जो भोले भाले लोगों को झांसा देकर उनसे रुपए ठग लेते हैं। युवक ने पुलिस को इन अपराधियों की पहचान बताते हुए कार्रवाई की मांग की थी। घटना मानपुर थाना क्षेत्र इलाके के नेवाज़ीबीघा गांव की है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाकर बदमाशों ने हत्या करने के बाद उसके बाइक को आगे वाले कर दिया। परिजन हत्या का आरोप साइबर अपराधियों पर लगा रहे हैं। मृतक की पहचान गणेश कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि नेवाजी बीघा गांव के आसपास साइबर अपराधियों की तूती बोलती है। युवक ने साइबर अपराधियों की सूचना पुलिस को दी थी। इसी से गुस्साए साइबर अपराधियों ने कंचनपुर गांव से उसका अपहरण कर 12 घंटे अपने पास रखने के बाद लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसके बाद शव को घोड़ा घाट इलाके में फेंक दिया। बदमाशों ने उसकी दोनों आंख भी फोड़ डालने के बाद हाथ भी तोड़ दिए।
इस मामले में थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि हत्या कांड की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। थानेदार ने कहा है कि शरीर पर जख्म के निशान से प्रथम दृष्टिया पीट पीट कर हत्या करना प्रतीत हो रहा है। पता लगाया जा रहा है कि इस कांड में और कितने और कौन-कौन लोग शामिल थे। पुलिस सबके विरुद्ध कार्रवाई करेगी।