नवादा के फुलवरिया डैम में नहाने के दौरान डूबे युवक की 24 घंटे बाद भी कुछ पता नहीं, बाहर निकालने का एसडीआरएफ द्वारा किया जा रहा प्रयास
नवादा में पड़ रहे भीषण गर्मी से निजात पाने क़े लिए फुलवरिया डैम में नहाने क़े लिए छः दोस्त गए थे। नहाने क़े क्रम में गहरे पानी में जाने से एक युवक डूब गए , हालांकि अभी तक दुबे युवक पानी क़े अंदर हीं है।
NAWADA : नवादा में पड़ रहे भीषण गर्मी से निजात पाने क़े लिए फुलवरिया डैम में नहाने क़े लिए छः दोस्त गए थे। नहाने क़े क्रम में गहरे पानी में जाने से एक युवक डूब गए , हालांकि अभी तक दुबे युवक पानी क़े अंदर हीं है। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद उसका कुछ अतापता नहीं चल सका है। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल है , एसडीआरएफ के जवान द्वारा खोज जारी है । बताया गया है कि पानी में तैरने किसी भी लड़के को नहीं आता था। घटना क़े बाद सूचना पाकर सभी परिजन घटनास्थल पहुंचकर स्थानीय पुलिस क़ो सूचना दिया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ गुफरान मजहरी और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने फुलवरिया डैम पर पहुंचकर डूबे हुए युवक के बारे में पता कर रहे हैं। शुक्रवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम पहुंचकर युवक को पानी के अंदर से तलाश कर रहे हैं।
बता दें कि जिले क़े रजौली थानाक्षेत्र क़े फुलवरिया डैम एक पर्यटक स्थल क़े रूप में है, जहां लोग सैर -सपाटे और नहाने क़े लिए जाते हैं। नवादा में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रहा है।गर्मी से निदान क़े लिए रजौली थानाक्षेत्र क़े प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय क़े समीप रजवरिया टोला से सुबह छः दोस्त नहाने क़े लिए फुलवरिया डैम में छलांग लगाया। पानी गहरा था और नहाने क़े बाद 05 दोस्त बाहर निकल गए, लेकिन उसमें से एक दोस्त पिंटू राजवंशी क़े पुत्र 18 वर्षीय फंटूश कुमार का पैर पानी में दबने डूब गए। बताया गया है कि किसी क़ो तैरने नहीं आता था ,जिस कारण उसे डूबने से नहीं बचाया गया। सभी लोग घर आकर अपने परिजन क़ो सूचना दिया ,जिसके बाद सभी लोग डैम पहुंचकर ढूंढने का प्रयास किया। तब तक वह पानी क़े अंदर डूब गया।
घटना की सूचना क़े बाद प्रसाशन मौके पर पहुंचकर गोताखोरों क़े मदद से डैम में दुबे युवक की खोजबीन करवा रहे है। रजौली अंचलाधिकारी गुफरान मजहरी और थानाध्यक्ष राजेश कुमार फुलवरिया डैम पर पहुंचकर डूबे हुए युवक के बारे में पता किया फिर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया ,लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।
बता दें कि डैम में दुबे पिंटू राजवंशी के पुत्र फंटुस कुमार उम्र 18 क़े अलावे उनके साथ राजू कुमार पिता सुरेंद्र राजवंशी उम्र 19 वर्ष, ऋतिक कुमार- पिता बबलू राजवंशी उम्र 18 वर्ष, विक्रम कुमार- पिता गोरे लाल राजवंशी उम्र 18 वर्ष, मनदीप कुमार- पिता कारू राजवंशी उम्र 18 वर्ष, नीतीश कुमार- पिता रंजीत राजवंशी उम्र 13 वर्ष नहाने क़े लिए डैम गए थे।
नावादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट