नवादा में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी की लू लगने से हुई मौत, वारिसलीगंज में रेल ट्रैक के पास बिगड़ी थी तबियत
नवादा के वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन से दक्षिण मालगोदाम के पास गुरुवार को एक अधेड़ का शव पाया गया। उनकी उम्र करीब 50-52 वर्ष थी।
NAWADA: जिले के वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन से दक्षिण मालगोदाम के पास गुरुवार को एक अधेड़ का शव पाया गया। उनकी उम्र करीब 50-52 वर्ष थी। बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी व लू की चपेट में आने से मौत हो गयी है। मृतक की पहचान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वारिसलीगंज के चतुर्थ वर्गीय कर्मी अवधेश यादव के रूप में हुई।
बताया गया है कि वे नालंदा जिले के निवासी बताए गए हैं। पूर्व में वे नवादा सदर अस्पताल नवादा में तैनात थे। पिछले कुछ माह से वे पीएचसी वारिसलीगंज प्रतिनियुक्ति पर थे।
बताया गया है कि दोपहर में वे अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े थे। आसपास मौजूद ई-रिक्शा चालकों ने उन्हें मालगोदाम के शेड के पास सुला दिया। फिर सभी ने उनपर पानी थोपा ,और उसे अस्पताल ले जाने का प्रयास हीं किया जा रहा था कि वे दम तोड़ दिए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भीषण गर्मी व लू की चपेट में आने से मौत की आशंका जताई जा रही है। वैसे, मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आएगा। कर्मी की मौत की सूचना के बाद स्वास्थ्य महकमे के कर्मियों में शोक व्याप्त हो गया है।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट