तिरंगे से पटा नवादा का वारिसलीगंज बाजार, हर किसी के निगाहें शहीद चंदन की दीदार को व्याकुल
शहीद चंदन कुमार की शहादत को सम्मान देने की तैयारी नवादा वासियों द्वारा जोरों से किया जा रहा है। पूरा शहर तिरंगे से पट गया है। हर किसी के जुबान पर शहीद चंदन अमर रहे, भारत माता की जय के नारे लगाए जा रहे हैं..
NAWADA: शहीद चंदन कुमार की शहादत को सम्मान देने की तैयारी नवादा वासियों द्वारा जोरों से किया जा रहा है। पूरा शहर तिरंगे से पट गया है। हर किसी के जुबान पर शहीद चंदन अमर रहे, भारत माता की जय के नारे लगाए जा रहे हैं। परिजन के साथ-साथ उनके मित्रों एवं वारिसलीगंज के लोग पार्थिव शरीर के सम्मान के लिए व्यापक तैयारी किया गया है।
आपको बता दें कि पार्थिव शरीर के साथ शहर भ्रमण की तैयारी किया गया है ,जिसमें स्थानीय विधायक अरुणा देवी के साथ अन्य जनप्रतिनिधि ,प्रशासन एवं लोग शामिल रहेंगे। इस दौरान पुरे शहर में पुष्पवर्षा और माल्यार्पण का कार्य किए जाएंगे। सुबह से हीं पार्थिव शरीर का इंतजार किया जा रहा है। शहीद चंदन कुमार की शहादत को यादगार बनाने के लिए लोग सुबह से लगे हैं। बता दें कि गया सैनिक विमान से एयरपोर्ट पर पहुंचे पार्थिव शरीर को गया से लेकर नवादा जिला तक जगह -जगह माल्यार्पण और सम्मान का कार्यक्रम रखा गया है।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट