बिहार में हवाई जहाज के बाद सड़क पर आ गई ‘रेल’, ट्रेन का डब्बा ले जा रहा ट्रक ब्रिज के रेलिंग से टकराया, मचा हड़कंप

भागलपुर में पूरी की पूरी ट्रेन एक बोगी ही पुल की रेलिंग से टकरा गई। जिसे देखकर सुबह-सुबह हर कोई हैरान रह गया। ऐसा नजारा शायद ही किसी शहरवासी ने पहले कभी देखा होगा। हालांकि इस बड़े हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है...

बिहार में हवाई जहाज के बाद सड़क पर आ गई ‘रेल’, ट्रेन का डब्बा ले जा रहा ट्रक ब्रिज के रेलिंग से टकराया, मचा हड़कंप
Image Slider
Image Slider
Image Slider

BHAGALPUR: बीते दो दिनों पहले मोतिहारी में पुल के नीचे हवाई जहाज फंसने के बाद अब भागलपुर में पूरी की पूरी ट्रेन एक बोगी ही पुल की रेलिंग से टकरा गई। जिसे देखकर सुबह-सुबह हर कोई हैरान रह गया। ऐसा नजारा शायद ही किसी शहरवासी ने पहले कभी देखा होगा। हालांकि इस बड़े हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

आपको बता दें कि मोजाहिदपुर की तरफ रेलवे यार्ड से कोच ऑन व्हील्स रेस्टोरेंट के लिए एक कंडम कोच लाया जा रहा था। लोहिया पुल से स्टेशन की तरफ से चालक ने ट्रक से अपना नियंत्रण खो दिया। चालक ने पुल पर ही ट्रक को रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। इसके बाद उसने लोहिया पुल की रेलिंग से ट्रक को टकरा दिया।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली इंस्पेक्टर जेपी यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसकी जानकारी रेलवे और अपने वरीय पदाधिकारी को दी। तत्काल मौके पर ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार समेत काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे। लोहिया पुल पर दोनों तरफ पुलिस बल द्वारा बैरिकेडिंग कर दिया गया। ताकि लोगों की आवाजाही रोकी जा सके। हादसे के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ लगी हुई है।

ट्रक का अगला हिस्सा रेलिंग को तोड़ते हुए लोहिया पुल से नीचे चला गया। हालांकि तब लोहिया पुल के मुहाने पर काफी भीड़ थी, लेकिन किसी तरह का हादसा नहीं हुआ। मौके पर रेलवे के पदाधिकारी हाइड्रा समेत अन्य संसाधनों की व्यवस्था कर रहे हैं। वहीं तस्वीर देखकर एक वक्त तो ऐसा लगा कि मानो रोड पर रेल आ गई हो।