पटना में बागेश्वर सरकार की हनुमंत कथा का आखिरी दिन, आज पहले ही शुरू हो जाएगा प्रवचन.....
13 से 17 मई तक नौबतपुर के तरेत पाली में कथा का आयोजन होना था. चार दिनों की कथा हो चुकी है. आज अंतिम दिन भक्तों को भभूत दिया जाएगा.
NBC24 DESK:- राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली मठ के प्रांगण में 13 मई से 17 मई तक हनुमंत कथा का आयोजन होना था आज कथा का आखिरी दिन है| पांचवें और अंतिम दिन कथा 1.30 बजे से होगी| इससे पहले बाबा बागेश्वर सुबह नौ बजे होटल से 200 श्रद्धालुओं को दीक्षा देंगे| आज अंतिम दिन है तो कथा स्थल पर भारी भीड़ उमड़ सकती है| आज कथा के आखिरी दिन बाबा अपने भक्तों को भभूत भी देंगे|
आज 200 लोगों को गुरु मंत्र दीक्षा देंगे बाबा
कथा के चौथे दिन मंगलवार (16 मई) को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सुंदरकांड में अशोक वाटिका प्रसंग को विस्तार से सुनाया|
चौथे दिन भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी| आज बुधवार को अंतिम दिन सुबह बाबा बागेश्वर 200 लोगों को गुरु मंत्र दीक्षा देंगे| चौथे दिन कार्यक्रम में पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव, तरेत मठ के महंत, पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय समेत कई अन्य लोग थे|
बाबा ने हनुमान कथा के फायदे बताए
बाबा बागेश्वर ने हनुमान कथा के आठ फायदे बताए| कहा कि जिन घरों में नियमित हनुमंत कथा होती है वहां शनिदेव के प्रकोप से मुक्ति मिलती है| रोग, पीड़ा से भी मुक्ति मिलती है| हनुमान जी की कथा सुनने के बाद शोक, ग्लानि और क्षोभ से छुटकारा मिलता है| बाबा बागेश्वर ने कहा कि इससे अपराध से भी मुक्ति मिलती है| कुंडली के मंगल दोष शांत होते हैं| साधकों को हनुमान जी सिद्धि प्रदान करते हैं|
महावीर मंदिर भी पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री
आपको बताते चले की वहीं चौथे दिन मंगलवार को बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर भी पहुंचे| यहां उन्होंने भगवान हनुमान का दर्शन किया| मौके पर आचार्य किशोर कुणाल भी थे| आपको बता दे कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पहुंचने से पहले मंदिर के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई थी कि वे बागेश्वर सरकार की एक झलक देख पाएं| यहां गाड़ी से निकलकर धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों का अभिवादन किया|