अस्पताल में लड़की के साथ छेड़खानी का वीडियो वायरल, पुलिस-प्रशासन अलर्ट।

हरसा सदर अस्पताल से जुड़ा एक छेड़खानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आरोप है कि इलाज के लिए आई एक युवती का पर्चा बनवाने के बाद तीन युवक उसे बहला-फुसलाकर अस्पताल की पुरानी और जर्जर दो मंजिला इमारत में ले गए, जहां उसके साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया गया।

अस्पताल में लड़की के साथ छेड़खानी का वीडियो वायरल, पुलिस-प्रशासन अलर्ट।
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24 DESK - सहरसा सदर अस्पताल से जुड़ा एक छेड़खानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आरोप है कि इलाज के लिए आई एक युवती का पर्चा बनवाने के बाद तीन युवक उसे बहला-फुसलाकर अस्पताल की पुरानी और जर्जर दो मंजिला इमारत में ले गए, जहां उसके साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया गया। युवती के शोर मचाने पर मौके पर मौजूद जीएनएम और एएनएम कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे युवकों के चंगुल से छुड़ाया। इस दौरान अस्पताल कर्मियों ने दो युवकों को पकड़ने की कोशिश की और घटना का वीडियो भी बना लिया,हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि NBC24 न्यूज़ नहीं करता है 

जो बाद में वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसी व्यक्ति द्वारा जिलाधिकारी दीपेश कुमार को भेजा गया, जिसके बाद डीएम ने तत्काल पुलिस अधीक्षक को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार और महिला थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की। पुलिस जांच के दौरान उस पुरानी इमारत से नशीले पदार्थों और कफ सिरप के कई रैपर भी बरामद किए गए हैं। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि फिलहाल पीड़िता की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है, लेकिन पुलिस युवती का बयान दर्ज कर सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।