'ऑपरेशन सिंदूर' के बीच डीजीपी ने जारी किए अहम निर्देश, इन महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा होगी और कड़ी

रत-पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी के बीच पूरे देशभर में रेड अलर्ट जारी है। बिहार में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसको लेकर डीजीपी विनय कुमार ने कई अहम निर्देश जारी किए हैं।

'ऑपरेशन सिंदूर' के बीच डीजीपी ने जारी किए अहम निर्देश, इन महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा होगी और कड़ी
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी के बीच पूरे देशभर में रेड अलर्ट जारी है। बिहार में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसको लेकर डीजीपी विनय कुमार ने कई अहम निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा और कड़ी करने का निर्देश दिया है। विनय कुमार ने शनिवार को कहा कि बिहार में पुलिस के साथ-साथ सभी एजेंसियां पूरी तरह चौकस हैं और हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।

 सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है। सभी आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। किसी को भी पैनिक होने की जरूरत नहीं है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी है। उन्होंने रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, धार्मिक स्थलों और महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा और कड़ी करने का निर्देश दिया है। सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा काफी सख्त कर दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शनिवार को पूर्णिया में एसएसबी और सेना के अधिकारियों के साथ बैठक की और कई दिशा-निर्देश दिए। 

इससे पहले गुरुवार की शाम मुख्यमंत्री ने एक अणे मार्ग में भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों केसाथ बड़ी बैठक की थी और कई निर्देश जारी किए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर तेजी से अमल किया जा रहा है। डीजीपी विनय कुमार खुद पल-पल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। 

इस बीच आज शाम चार बजे मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा भी सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिं के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे और उन्हें महत्वपूर्ण निर्देश देंगे। बताया जा रहा है कि मुख्य सचिव अधिकारियों को सतर्क रहने और कड़े सुरक्षा इंजाम सुनिश्चित करने के निर्देश देंगे। बताया जा रहा है कि मुख्य सचिव संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश भी जारी करेंगे। बांग्लादेश और नेपाल की सीमा से सटे जिलों में विशेष एहतियात बरतने के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं।