बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक का रिजल्ट, 123 विद्यार्थी टॉप-10 में ..3 विद्यार्थी 489 अंक लाकर पूरे राज्य में प्रथम

मैट्रिक की परीक्षा में इसबार 15,58,077 परीक्षार्थियों में से 12,79,294 अभ्यर्थी पास हुए हैं। इनमें 123 विद्यार्थी टॉप-10 में शामिल हुए हैं। 3 विद्यार्थी 489 अंक लाकर पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर हैं। साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी, रंजन वर्मा 489 अंक लाकर स्टेट टॉपर बने हैं।

बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक का रिजल्ट, 123 विद्यार्थी टॉप-10 में ..3 विद्यार्थी 489 अंक लाकर पूरे राज्य में प्रथम

PATNA : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने अबतक का सबसे फास्टेस्ट रिजल्ट जारी किया है। काफी कम समय में रिजल्ट जारी कर इसबार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इतिहास बनाया है। 

मैट्रिक की परीक्षा में इसबार 15,58,077 परीक्षार्थियों में से 12,79,294 अभ्यर्थी पास हुए हैं। इनमें 123 विद्यार्थी टॉप-10 में शामिल हुए हैं। 3 विद्यार्थी 489 अंक लाकर पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर हैं। साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी, रंजन वर्मा 489 अंक लाकर स्टेट टॉपर बने हैं।

बता दें कि इसबार मैट्रिक के 15,58,077 परीक्षार्थियों में 12,79,294 पास हुए हैं। इस बार 123 विद्यार्थी टॉप-10 में शामिल हैं। 3 विद्यार्थी 489 अंक लाकर पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं। साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी, रंजन वर्मा 489 अंक (97.89%) लाकर स्टेट के टॉपर बने हैं। 

पुनीत कुमार सिंह, सचिन कुमार राम, प्रियांशु राज 488 (97.60%) मार्क्स लाकर सेकेंड टॉपर बने हैं। मोहित कुमार, सूरज कुमार पांडेय, खुशी कुमारी, प्रियांशु रंजन, रोहित कुमार 487 (97.40%) मार्क्स लाकर मैट्रिक के थर्ड टॉपर बने हैं। बिहार बोर्ड के इतिहास में 2025 में अबतक का सबसे फास्टेस्ट रिजल्ट जारी किया गया है।