बिहार में अपराध पर लगाम कसने को पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, फरार 8 कुख्यातों के नाम के साथ जारी किया इनाम..
बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को रोकने को लेकर बिहार पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार के आदेश पर पुलिस मुख्यालय की ओर से फरार 8 कुख्यात अपराधियो पर इनाम की घोषणा की गई है।
PATNA: बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को रोकने को लेकर बिहार पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार के आदेश पर पुलिस मुख्यालय की ओर से फरार 8 कुख्यात अपराधियो पर इनाम की घोषणा की गई है। मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के एसपी और रेल पुलिस की अपराधियो की तस्वीर मुहैया कराई गई है।जिन्हें पकड़ने को लेकर के ईनाम की भी घोषणा की गई है।
1- पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी मो. चांद उर्फ आफताब पर 2 लाख का इनाम घोषित किया गया है। चांद पर 6 केस दर्ज है।
2-पटना के फतुआ के कुख्यात अपराधी बजरंगी यादव उर्फ बिट्टू पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है इस पर 4 केस दर्ज है।
3-बिहार के जहानाबाद घोसी के रहने वाले कमलेश खानी उर्फ़ कमलेश राम पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है। इस पर तीन केस दर्ज हैं।
4-जहानाबाद हुलासगंज के अनिल यादव उर्फ सद्दाम पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है चार मामलों फरार चल रहा है
5-समस्तीपुर से अगवा महिला की सूचना देने पर पुलिस मुखिया की ओर से ₹100000 का इनाम दिया जाएगा महिला मुजफ्फरपुर के सकदा की रहने वाली है।
6-वैशाली बिदुपुर के कर्मवीर उर्फ धर्मवीर पर 2 लाख का इनाम रखा गया है 10 मामलों में फरार है।
7-चार केस में लंबे समय से फरार चल रहे हैं वैशाली बिदुपुर के कुख्यात अपराधी मोहम्मद साहिल पर एक लाख का इनाम रखा गया है।
8-वैशाली बिदुपुर के कर्मवीर उर्फ धर्मवीर पर 2 लाख का इनाम रखा गया है 10 मामलों में फरार है।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट