साइबर अपराध अब जल्द सुलझने की उम्मीद : पटना में पहला साइबर थाना खुला
आए दिन तरह तरह की अपराध की घटनाएं सामने आती रहती है। आज कल साइबर अपराध की घटनाएं ज्यादा सामने आती है ऐसे में पटना के लोगों के लिए अच्छी खबर है.
NBC24 DESK - आए दिन तरह तरह की अपराध की घटनाएं सामने आती रहती है। आज कल साइबर अपराध की घटनाएं ज्यादा सामने आती है ऐसे में पटना के लोगों के लिए अच्छी खबर है. यहां पहला साइबर थाना शुक्रवार से काम करने लगेगा. हम आपको बता दे कि पटना के बेली रोड पर ललित भवन के पास पुरानी FSL बिल्डिंग में साइबर थाना खोला गया है. इससे साइबर क्राइम जल्द सुलझने की उम्मीद है.
साथ ही आपको बता दे इस थाने की DSP अनुराधा सिंह इसकी पहली थानाध्यक्ष होंगी. थानाध्यक्ष के साथ चार इंस्पेक्टर, तीन सब इंस्पेक्टर, तीन कांस्टेबल, एक प्रोग्रामर और तीन डेटा ऑपरेटर की भी नियुक्ति की गई है. साइबर थाना पटना जिले का 77वां थाना होगा. 76वां थाना उत्पाद थाना है. वही दूसरी तरफ पटना जिला रेल पुलिस में भी शुक्रवार से रेल साइबर थाना काम करने लगेगा. जिसके लिए पटना जंक्शन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर जीआरपी थाने के पास साइबर थाना बनाया गया. जो पटना रेल जिला का 13वां - थाना होगा.
रेल DSP मुख्यालय सुशांत कुमार चंचल को रेल साइबर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है. ये भी बता दे अगर किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह पहले की तरह स्थानीय थाने में भी शिकायत कर सकता है. जिसके लिए स्थानीय थाना केस दर्ज करने से मना नहीं कर सकता है. अब तक राज्यभर में 44 साइबर थाने खोले गए हैं.