हाय राम..! पटना में अपराधियों ने दारोगा को ही मारी गोली, अब कहां जाएं आम लोग..?
दानापुर में अपराधियों और पुलिस की बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें अपराधियों ने दारोगा को ही गोलियां दाग दी है। जिसमें वह गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं
PATNA: बिहार में इन दिनों अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि आम इंसान तो आम, पुलिस को भी नहीं छोड़ रहे। बिहार में पुलिस भी अब अपनी सुरक्षा को लेकर किसी को शायद ढूंढ ही रही होगी, कि कोई आए और उन्हें बेखौफ अपराधियों के अपराध से बचाए। ताजा मामला दानापुर से सामने आय़ा है, जहां अपराधियों और पुलिस की बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें अपराधियों ने दारोगा को ही गोलियां दाग दी है। जिसमें वह गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल घायल दारोगा का इलाज चल रहा है, और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है।