नवादा में 3 साल के प्यार के आगे हार गया माता-पिता का वर्षों का प्यार, प्रेमी जोड़े ने मंदिर में रचाई शादी
नवादा में तीन वर्षों के प्यार के चलते एक प्रेमी जोड़े ने अपने माता-पिता के प्यार को ठोकर मारकर मंदिर में शादी कर लिया है। अब मामला थाने तक पहुंच गया है।
NAWADA: प्रेम में पड़कर युवा पीढ़ी मां-बाप के जज्बात और सम्मान के साथ खेल जाते हैं। इन्हें जरा भी फिक्र नहीं होती कि मेरे मां-बाप और परिवार क़ो क्या होगा। पल भर के प्यार के लिए माता-पिता के सपनों क़ो चखनाचुर कर देते हैं। ऐसा हीं घटना नवादा में घटी है, जहां तीन वर्षों के प्यार के चलते एक प्रेमी जोड़े ने अपने माता-पिता के प्यार को ठोकर मारकर मंदिर में शादी कर लिया है। अब मामला थाने तक पहुंच गया है।
यह पूरा मामला जिले के रजौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीबिगहा गांव की है, जहां एक मंदिर में शादी कर रहे एक प्रेमी जोड़े को डायल 112 की टीम ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई है। थाना परिसर में प्रेमी जोड़े एवं परिजनों द्वारा जमकर हंगामा हुआ। लड़की के परिजनों द्वारा लाख समझाने बुझाने के बाद भी लड़की और लड़के नहीं माने और साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही। प्रेमी जोड़े युवक तेयार गांव एवं युवती रोह थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
डायल 112 की पुलिस टीम ने बताया कि युवती के परिजनों द्वारा उन्हें दूरभाष के माध्यम से एक युवक द्वारा जबरन शादी की सूचना मिली थी। सूचना के आलोक में डायल 112 की टीम लक्ष्मी बिगहा गांव के मंदिर पहुंची एवं शादी कर लिए युवक एवं युवती को थाना ले आई। थाना में युवती ने बताया कि वे तीन वर्षों से तेयार के एक युवक से प्रेम कर रही थी। इसी बीच उन्होंने परिजनों के मर्जी के विरुद्ध जाकर शादी करने का फैसला लिया है। साथ ही कहा कि वह बालिग है और अपने जीवन के फैसले खुद ले सकती है। लड़की के दो टूक जवाब सुनने के बाद उसके परिजनों ने काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया, किन्तु लड़की के प्रेम के आगे मां-बाप का प्रेम फीका पड़ गया। युवती ने युवक के साथ ही रहने की बात कही।वहीं प्रेमी कहा कि वो शादी के लिए अपने घर से हरदिया स्थित अपनी फूआ घर आया था। इसी बीच उसने लक्ष्मीबिगहा गांव के मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर अपनी प्रेमिका से शादी रचा ली।
प्रभारी थानाध्यक्ष सह एसआई अजय कुमार ने कहा कि डायल 112 की पुलिस द्वारा एक प्रेमी जोड़े को थाना परिसर लाया गया था। युवक और युवती दोनों बालिग थे एवं उन्होंने एक-दूसरे से शादी भी रचा ली थी। साथ ही कहा कि युवती के परिजनों द्वारा कानूनी कार्रवाई हेतु आवेदन नहीं दिया गया है। किसी प्रकार के लिखित शिकायत नहीं मिलने के बाद युवती अपने प्रेमी के साथ थाना परिसर से चली गई।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट