पटना सिटी में घर पर चढ़कर अपराधियों ने दर्जनों राउंड किया फायरिंग, पुलिस ने किया खोखा बरामद
बिहार में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि अब अपराधियों ने घर पर चढ़कर फायरिंग कर रहे है। अपराधियो के मन में न ही पुलिस का ख़ौफ़ है ना ही कानून का रहा।
PATNA CITY/PATNA: बिहार में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि अब अपराधियों ने घर पर चढ़कर फायरिंग कर रहे है। अपराधियो के मन में न ही पुलिस का ख़ौफ़ है ना ही कानून का रहा। ताजा मामला फतुहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर नोहटा स्थित सौदागर कोठी की है जहां आज सुबह तीन बजे कुछ अपराधियों ने एक मकान और उसके कार पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। जिस समय यह घटना हुई उस समय ज्यादातर सभी लोग गहरी नींद मे सोते रहते हैं। वहीं इस मकान में रहने वाले सभी लोग गहरी नींद ही ले रहे थे, तभी बदमाशो ने दर्जनों राउंड फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दिया। हालांकि जिनके मकान पर गोलीबारी की गई है, उनलोगों ने इसकी सूचना तत्काल फतुहा थाना की पुलिस को दिया गया।सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँच मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मामले में जानकारी देते हुए फतुहा डीएसपी 1 निखिल सिंह ने बताया कि महेंद्र प्रसाद के घर पर आज सुबह 3 बजे के लगभग कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसमें एक गोली सटर ओर एक गोली कार पर लगी हुई मिली हैं। हालांकि उन्होंने बताया कि घटनास्थल से 8 से 9 खोखे बरामद किया गया है।
डीएसपी ने बताया की पीड़ित ने मौखिक रूप से बताया कि अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की गई है। पीड़ित के द्वारा इसमें कुछ लोगों का नाम पुलिस को बताया है जिसपर छानबीन की जा रही है। डीएसपी निखिल सिंह ने बताया कि मामला जमीन से जुड़ा हुआ होगा क्योंकि जिन अपराधियो ने गोलिवारी की है बो चिल्ला कर बोल रहे थे कि तुम्हारे कारण दो करोड़ का नुकसान हुआ है। फिलहाल मामले में अभी तक सिर्फ पीड़ित के तरफ से मौखिक रूप में मामले को बताया गया है आवेदन अभी तक प्राप्त नहीं हुआहै।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट