ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. को रायसेन के मंडीदीप में मिली बड़ी सफलता, लाखों का नकली माल किया बरामद

ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। भोपाल से सटे रायसेन जिले के मंडीदीप में ब्रांडेड कंपनियों के नकली उत्पाद बनाने और बड़े पैमाने पर विक्रय करने मामले में ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने विनय अग्रवाल के गोदाम पर छापा मारा है।

ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. को रायसेन के मंडीदीप में मिली बड़ी सफलता, लाखों का नकली माल किया बरामद

MANDIDEEP: ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। भोपाल से सटे रायसेन जिले के मंडीदीप में ब्रांडेड कंपनियों के नकली उत्पाद बनाने और बड़े पैमाने पर विक्रय करने मामले में ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने विनय अग्रवाल के गोदाम पर छापा मारा है। ब्रांडेड 9 कंपनियों के नकली उत्पाद जब्त किए गए हैं। इन उत्पादों में क्रीम, शैम्पू वाशिंग मसाले, मूव, सिगरेट, फेव पाउडर, ब्रिक्क, ऑल आउट, हिट, हिमालया और गुडरिक की चाय पत्ती शामिल है। ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्रा. लिमिटेड और औद्योगिक थाना सतलापुर की टीम ने संयुक्त रुप से यह छापेमारी की है।

सतलापुर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि किराए के गोदाम में में यह यह कार्य चल रहा था। आरोपी विनय अग्रवाल पर आवश्यक वस्तु अधिनियम और आईपीसी की धारा के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। शुक्रवार दोपहर को इंदौर और दिल्ली से आए ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस लिमिटेड और हिंदुस्तान लीवर के प्रतिनिधियों ने सतलापुर थाने में उनकी कंपनी के प्रोडक्ट के नाम पर नकली प्रोडक्ट बनाने और बेचने की शिकायत की।

सतलापुर थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि खेड़ापति माता मंदिर के निकट औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में रेड लेबल चाय पत्ती की अवैध पैकिंग और हिमालया समेत अन्य विभिन्न कंपनियों के नाम से नकली माल के भंडारण एवं विक्रय की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा जांच की गई तो बड़ी मात्रा में नकली माल मौके से बरामद किया गया। इसमें लगभग 7 लाख रुपए का समान जब्त किया गया है।