बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी में जोरदार धमाका, मच गई अफरा-तफरी
बिहार के समस्तीपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी में जोरदार धमाका हुआ है.
SAMASTIPUR: बिहार के समस्तीपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी में जोरदार धमाका हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जंक्शन पर ट्रेन में धमाका होने की वजह अफरातफरी मच गई है. फायर सिलेंडर फटने से धमाका हुआ है. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. धमाके के बाद मौके पर आरपीएफ़ और जीआरपी की टीम पहुंच गयी है.
घटना समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर जंक्शन की है। जहां बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो जयनगर से नई दिल्ली जाती है, उसमें जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर ट्रेन और स्टेशन पर यात्रियों के बीच भगदड़ मच गया। ट्रेन में बैठे यात्री ट्रेन से उतरने लगे। यात्रियों के बीच थोड़ी देर के लिए हड़कंप मच गया।
वहीं घटना के संबंध में बताया जाता है कि समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर लगी बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जनरल बोगी में अग्निशमन यंत्र फट गया। जिससे जोरदार आवाज हुई हालांकि इस दौरान यात्रियों की क्षति होने की सूचना नहीं मिली है। घटना की सूचना मिलते हैं आफ और जीआरपी की टीम चौकस हो गई और घबराये यात्रियों को संभाला जा रहा है। वरीय पदाधिकारी घटना की जांच करने में जुटे हैं।