पटना में होने वाली विपक्षी एकजुटता मीटिंग की तारीख आज होगी तय,क्या कांग्रेस और AAP की दूरी कम कर पाएंगे नीतीश.!

विपक्षी एकजुटता के काम में जुटे नीतीश कुमार की आज खरगे और अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करंगे चर्चा ये है कि नीतीश कुमार की अखिलेश यादव और लेफ्ट पार्टियों के नेताओं से भी मुलाकात हो सकती है। आपको बता दे की इसे एक तरह का रिव्यू मीटिंग कहा जा रहा है।

पटना में होने वाली विपक्षी एकजुटता मीटिंग की तारीख आज होगी तय,क्या कांग्रेस और AAP की दूरी कम कर पाएंगे नीतीश.!
Image Slider
Image Slider
Image Slider

Nbc24 Desk -  बिहार के CM नीतीश कुमार दिल्ली में हैं। कर्नाटक के सिद्धारमैया सरकार के शपथ के बाद वो दिल्ली चले आए। विपक्षी एकजुटता के काम में जुटे नीतीश कुमार की आज खरगे और अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करंगे चर्चा ये है कि नीतीश कुमार की अखिलेश यादव और लेफ्ट पार्टियों के नेताओं से भी मुलाकात हो सकती है। आपको बता दे की इसे एक तरह का रिव्यू मीटिंग कहा जा रहा है। तकरीबन सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं से फर्स्ट राउंड की मीटिंग हो चुकी है। अब इसकी रिपोर्ट कांग्रेस आलाकमान तक पहुंचाई जाएगी। इसके बाद आगे की रणनीति का ऐलान किया जाएगा।2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नीतीश कुमार पिछले कुछ महीनों से ऑपरेशन विपक्ष पर काम कर रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और जनता दल (यूनाइटेड) के नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता की कोशिश कर रहे हैं। इस कोशिश के तहत नीतीश कुमार कई विपक्षी नेताओं से बात और मुलाकात कर चुके हैं। विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर एक मंच पर आने की सलाह दे चुके हैं। माना जा रहा है कि इसी के अपडेट पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से चर्चा करेंगे।आने वाले दिनों में बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी पार्टियों के प्रमुख नेताओं की एक बैठक हो सकती है। कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल की। 135 सीट अपने नाम की। जबकि, सत्तारूढ़ रही भारतीय जनता पार्टी ने 66 और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की जनता दल (सेक्युलर) ने 19 सीटों पर जीत हासिल की। नीतीश कुमार आज दिल्ली में हैं तो पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक की तारीख भी तय हो सकती है।सीएम नीतीश कुमार की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और वाम दल के नेताओं के साथ भी बैठक संभव है। पटना में प्रस्तावित विपक्षी एकजुटता को लेकर होने वाली बैठक की तारीख पर भी बात होगी। बताया जा रहा है कि इन नेताओं में इस पर सहमति है कि जितनी जल्दी हो सके विपक्षी एकजुटता के स्वरूप को तय कर लिया जाए। एजेंडा तय करने को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि इस बाबत एक बड़ी बैठक पटना में आयोजित की जाए।