बिहार में अपराधियों ने मचाया तांडव तो अब एक्शन में आए सीएम नीतीश, आज बुलाई हाई लेवल मीटिंग, अधिकारियों की लगेगी क्लास..!
ख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव के बाद बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर हाई लेवल बैठक बुलाई है। सीएम आवास में आला अधिकारियों के साथ आज यह बैठक होगी
PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव के बाद बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर हाई लेवल बैठक बुलाई है। सीएम आवास में आला अधिकारियों के साथ आज यह बैठक होगी। जिसमें सभी जिलों के डीएम और एसएसपी-एसपी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। जहां लॉ एंड ऑर्डर को बेहतर बनाने पर चर्चा होगी।
बिहार में बढ़ती अपराध की घटनाओं को लेकर सरकार की भी नींद उड़ी हुई है। लंबे अर्से बात मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था पर हाई लेवल बैठक बुलाई है। सभी जिलों के डीएम और एसपी से रिपोर्ट लेंगे और अधिकारियों की क्लास भी लगाएंगे। कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार के लिए सख्त निर्देश भी देंगे।
विपक्ष के हमलों और राज्य की जनता के सामने सरकार की हो रही फजीहत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्राइम की समीक्षा करने के लिए आज हाई लेबल मीटिंग बुलाई है। आज शाम 4 बजे पुलिस के आला अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाईलेवल मीटिंग करेंगे।
इस हाई लेबल मीटिंग में DGP, ADG HQ, ADG लॉ एंड ऑर्डर, ADG CID, सभी IG-DIG, प्रमंडलीय आयुक्त, सभी DM और SP शामिल होंगे।बैठक में राज्य में हाल के दिनों में हुई अपराध की घटनाओं की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी कर सकते हैं।
इससे पहले गुरुवार की देर रात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपराधियों को दौड़ाने का दावा करने वाले बिहार के डीजीपी आर एस भट्टी को सीएम आवास पर तलब किया था। मुख्यमंत्री के बुलावे पर डीजीपी सीएम आवास पहुंचे थे और नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों के बीच लॉ एन्ड ऑर्डर को लेकर बातचीत हुई थी।