राजधानी पटना के बाद मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर में भी दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, नीतीश कैबिनेट में कुल इतने एजेंडों पर मुहर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज (20 जून) कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में आयोजित बैठक में सरकार ने कई फैसले लिए हैं. कैबिनेट की बैठक में कुल 22 एजेंडों पर मुहर लगी है
PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज (20 जून) कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में आयोजित बैठक में सरकार ने कई फैसले लिए हैं. कैबिनेट की बैठक में कुल 22 एजेंडों पर मुहर लगी है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात मेट्रो को लेकर फैसला लिया गया है. राजधानी पटना के बाद मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर में मेट्रो रेल चलेगी। राज्य कैबिनेट ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है।
गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कैबिनेट ने खेल विभाग में 98 समेत विभिन्न विभागों में 545 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी है। इसके साथ ही राज्य के सभी नगर पंचायतों और ग्राम पंचायतों में खेल क्लब का गठन किया जाएगा। पटना में बिहार राज्य आवास बोर्ड की जमीन पर लोक निजी भागीदारी के द्वारा बहुमंजिली इमारतें बनेंगी। 2024-25 में फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को डीजल अनुदान देने के लिए 150 करोड़ स्वीकृत किया गया। कैबिनेट बैठक में कुल 22 प्रस्तावों की मंजूरी दी गई है।