सीएम नीतीश ने ड्रीम प्रोजेक्ट जेपी गंगा पथ के तीसरे फेज का किया उद्घाटन, सांसद रविशंकर प्रसाद समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट के अंतर्गत आने वाले जेपी गंगा पथ के तीसरे फेज का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया।

सीएम नीतीश ने ड्रीम प्रोजेक्ट जेपी गंगा पथ के तीसरे फेज का किया उद्घाटन, सांसद रविशंकर प्रसाद समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट के अंतर्गत आने वाले जेपी गंगा पथ के तीसरे फेज का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। आपको बता दें कि पहले फेस के अंतर्गत जेपी पथ से गांधी मैदान तक था जबकि दूसरे फेज में गांधी मैदान से पीएमसीएच होकर यह गायघाट तक पहुंचा था इसके बाद अब तीसरी फेज का कार्य गायघाट से कंगन घाट तक पूरा हुआ है। अभी तक कुल 15.5 किलोमीटर का कार्य हुआ है, जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया।

लोकार्पण के दौरान दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिंह पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जब जेपी गंगा पथ के उद्घाटन में जाने की कोशिश की तो पुलिस प्रशासन से काफी अनबन हुई। वहीं इस अनबन में संजीव यादव के साथ प्रशासन की धक्का मुक्की तक हो गई और काफी समय तक चला। उसके बाद पटना सिटी पूर्वी एसपी ने आदेश दिया और संजीव यादव जो भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता है उन्हें अंदर आने की अनुमति मिली।

पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट