‘सन ऑफ मल्लाह’ के स्वागत को बेकरार बीजेपी, मंत्री प्रेम कुमार बोले- ‘एनडीए के साथ आएं, बिहार के विकास के लिए मिलकर काम करें’
बिहार के राजनीतिक गलियारे में हलचल बढ़ी हुई है, बीते दिन वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी का अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर प्रोफाइल पिक्चर बदलने के बाद से उनके एनडीए में वापसी की अटकलें तेज है।
PATNA: बिहार के राजनीतिक गलियारे में हलचल बढ़ी हुई है, बीते दिन वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी का अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर प्रोफाइल पिक्चर बदलने के बाद से उनके एनडीए में वापसी की अटकलें तेज है। इतना ही नहीं बीजेपी भी ‘सन ऑफ मल्लाह’ के स्वागत के लिए बेकरार दिख रही है। बुधवार को पीएम मोदी के मंत्री प्रेम कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जैसी परिस्थिति बनती दिख रही है, उससे लगता है कि मुकेश सहनी जल्द ही एनडीए में वापस आ जाएंगे.
बीजेपी नेता सह मंत्री प्रेम कुमार ने मुकेश सहनी से अपील की है कि वह एनडीए के साथ आ जाएं और बिहार के विकास के लिए मिलकर काम करें. उन्होंने कहा कि अगर वह हमलोगों के साथ आएंगे तो उनका हमलोग जरूर स्वागत करेंगे. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि लोकतंत्र में फैसला लेने का सभी को अधिकार है, लिहाजा एनडीए में आने का निर्णय उनको करना है.
वहीं बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने और प्रस्तावित यात्रा को लेकर मंत्री प्रेम कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी राष्ट्रीय जनता दल के शासनकाल की चर्चा क्यों नहीं करते हैं, उन्हें सिर्फ अभी का बिहार याद आता है. किस तरह से मुख्यमंत्री आवास से अपराधी लोगों से रंगदारी मांगते थे, इन घटनाओं का भी जिक्र उन लोगों के बीच जाकर करना चाहिए था या फिर उन घटनाओं को लेकर उन्हें लोगों से माफी मांगनी चाहिए थी. बीजेपी नेता ने कहा कि वह कितनी भी यात्रा निकाल लें लेकिन उनको कोई फायदा नहीं होने वाला है, क्योंकि जनता आरजेडी की असलियत जानती है.