पटना में बढ़ती ठंड को लेकर कक्षा नर्सरी से लेकर 8वीं क्लास तक स्कूल बंद, डीएम ने जारी किए आदेश

पटना में बढ़ती ठंड को देखते हुए पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने नर्सरी से लेकर क्लास 8वीं तक के स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है...

पटना में बढ़ती ठंड को लेकर कक्षा नर्सरी से लेकर 8वीं क्लास तक स्कूल बंद, डीएम ने जारी किए आदेश
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां बढ़ती ठंड को देखते हुए पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने नर्सरी से लेकर क्लास 8वीं तक के स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है। शुक्रवार(12 जनवरी) को डीएम चंद्रशेखर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि क्लास नर्सरी से लेकर 8वीं कक्षा तक सभी स्कूल(सरकारी-निजी) 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। कक्षा 9वीं से ऊपर की कक्षाएं जारी रहेंगी। क्लास 9वीं से लेकर ऊपर तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे से लेकर 3.30 बजे तक ही चलेंगे

डीएम चंद्रशेखर सिंह के द्वारा जारी पत्र में प्रदेश में बढ़ती ठंड और तेजी से लुढ़कते पारा का हवाला दिया गया है। पत्र में कहा गया है कि सुबह और शाम के समय में विशेष रुप से ठंड की मार ज्यादा है। जिसका स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. ऐसे में पटना जिले के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में वर्ग-8 तक शैक्षणिक गतिविधियों को दिनांक 16.01.2024 तक प्रतिबंध लगाया जाता है।

आपको बता दें कि मिशन दक्ष और बोर्ड परीक्षा के लिए संचालित की जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा। यह आदेश 13 से 16 जनवरी तक लागू रहेगा।

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट