सासाराम में मुखिया प्रत्याशी को ठोककर भाग रहे थे अपराधी, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला
बिहार के सासाराम में बुधवार को मुखिया प्रत्याशी की हत्या कर भाग रहे दो अपराधियों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। वहीं तीसरे आपराधी की गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज जारी है।
 
                                SASARAM: बिहार के सासाराम में बुधवार को मुखिया प्रत्याशी की हत्या कर भाग रहे दो अपराधियों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। वहीं तीसरे आपराधी की गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज जारी है। बुधवार की सुबह तड़के शिवोबहार पंचायत के मुखिया उम्मीदवार रहे बिजेंद्र सिंह की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। और फिर फरार हो गए थे। घटना सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के कल्याणी गांव के पास की है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब बिजेंद्र सिंह अपने जमीन पर मकान बनवा रहे थे। बाइक पर सवार होकर पहुंचे अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए, तभीगोशलडीह गांव के रास्ते भाग रहे दो अपराधियों को भीड़ ने पकड़ कर मार डाला। वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।
वहीं अब तक अपराधी की पहचान नहीं हो पाई है। हत्या की घटना से गांव में तनाव का माहौल है। और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि बिजेंद्र की हत्या की वजह क्या थी । क्या रंजिश के चलते हत्या की गई या फिर कोई और वजह है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
 
                         pranavprakash012345
                                    pranavprakash012345                                 
                 
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
         
         
        