भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार को आरजेडी रैली में किया आमंत्रित, बगल में खड़े थे सम्राट चौधरी, क्या बोले सीएम..? जानिए
पटना के गांधी मैदान में होने जा रहे महागठबंधन के महारैली में आरजेडी विधायक भाई विरेंद्र ने बिहार के मुखिया नीतीश को 3 मार्च को रैली में शामिल होने का न्योता दे डाला है। उन्होंने कहा कि हम लोग 3 मार्च की रैली का इंतजार कर रहे हैं।
PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज है, सभी राजनीतिक पार्टियां जोड़-तोड़ कर अपनी गोटी सेट करने में जुट चुकी है। बीते दिन आरजेडी और कांग्रेस के 3 तीन विधायकों ने बीजेपी का जहां दामन थाम लिया वहीं अब और भी महागठबंधन के विधायकों का बीजेपी में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है। इन्हीं सब के बीच पटना के गांधी मैदान में होने जा रहे महागठबंधन के महारैली में आरजेडी विधायक भाई विरेंद्र ने बिहार के मुखिया नीतीश को 3 मार्च को रैली में शामिल होने का न्योता दे डाला है। उन्होंने कहा कि हम लोग 3 मार्च की रैली का इंतजार कर रहे हैं।
दरअसल, सदन में जब नीतीश कुमार प्रवेश कर रहे थे तब उनके साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद थे। उसी वक्त गेट पर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र भी पहुंच गए थे। उसी दौरान उन्होंने ये बातें कही। नीतीश हाथ जोड़कर मीडिया का अभिवादन किए व मुस्कुराते हुए सदन में चले गए।
सीएम नीतीश दो दिन से सोए नहीं हैं- भाई वीरेंद्र
भाई वीरेंद्र ने कहा कि सीएम नीतीश को महागठबंधन में फिर आ जाना चाहिए। वह समाजवादी विचारधारा के हैं। 3 मार्च को महागठबंधन की जो रैली है उसमें आने के लिए हमने नीतीश को आमंत्रित भी किया है। जिस तरह से महागठबंधन विधायकों को बीजेपी तोड़ रही है उससे नीतीश डरे हुए हैं। नीतीश दो दिन से सोए नहीं हैं। अब बीजेपी नीतीश की पार्टी को तोड़ने वाली है इसलिए हम लोग नीतीश को महागठबंधन में बुला रहे हैं।