BPSC TRE 3.0 : बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का जारी किया एडमिट कार्ड, अभ्यर्थी ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

बीपीएससी ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड मंगलवार को जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लिंक पर क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

BPSC TRE 3.0 : बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का जारी किया एडमिट कार्ड, अभ्यर्थी ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

PATNA: बीपीएससी ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड मंगलवार को जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लिंक पर क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी भी मिलेगी। 27 जिलों में चार सौ से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बीपीएससी ने पहले ही एक नोटिस जारी कर बताया था कि एडमिट कार्ड 9 जुलाई को जारी किए जाएंगे।

आयोग की ओर से परीक्षा का शिड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया था। इस बार आयोग ने सभी डीएम को परीक्षा में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने को कहा है। केन्द्रों पर जैमर लगा रहेगा। साथ ही आयोग कार्यालय से लाइव मॉनिटीरिंग होती रहेगी। इसके अलावा प्रश्नों को लेकर कई स्तर गोपनीय कार्य किये जा रहे हैं। इस भेदना मुश्किल होगा। परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले कई स्तर पर जांच होगी। छह लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा 19 से 22 जुलाई के बीच होगी। 19 को कक्षा 6-8 के लिए गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत और ऊर्दू विषय की परीक्षा होगी।

20 जुलाई को कक्षा 1-5 के लिए सभी विषयों की परीक्षा होगी। 21 को 9वीं और 10वीं के सभी विषय तो 22 जुलाई को 11वीं-12वीं के सभी विषयों की परीक्षा होगी।

87 हजार 774 पदों को भरने के लिए होगी परीक्षा

87 हजार 774 पदों पर नियुक्ति होनी है। 19, 20 और 21 जुलाई को एक और 22 जुलाई को दो पालियों में परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को एक घंटा आना होगा। विलंब से आने पर प्रवेश नहीं मिलेगा। तीसरे चरण की परीक्षा पांच मार्च को ली गई थी। पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द करनी पड़ी।