बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा से पहले छात्रों को मिली बड़ी राहत, बोर्ड ने ऐसा करने का दे दिया परमिशन
पूरे बिहार में गुरुवार(1 फरवरी) से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरु होने जा रही है। उससे पहले ही बिहार बोर्ड ने छात्रों को बड़ी राहत दी है। इस साल छात्र बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2024 की परीक्षा जूता-मोजा पहनकर दे सकते हैं। इस साल की कड़ाके की ठंड में छात्र अब बिना सिकुड़े इत्मीनान से परीक्षा दे सकते हैं।
PATNA: पूरे बिहार में गुरुवार(1 फरवरी) से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरु होने जा रही है। उससे पहले ही बिहार बोर्ड ने छात्रों को बड़ी राहत दी है। इस साल छात्र बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2024 की परीक्षा जूता-मोजा पहनकर दे सकते हैं। इस साल की कड़ाके की ठंड में छात्र अब बिना सिकुड़े इत्मीनान से परीक्षा दे सकते हैं।
आपको बता दें कि 1 फरवरी 2024 से शुरू होने जा रही इंटरमीडिएट की परीक्षा में 13 लाख 04 हजार 352 छात्र शामिल होंगे। वहीं 6 लाख 26 हजार 431 छात्राएं शामिल होंगी। इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 1523 केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा 1 फरवरी 2024 से शुरू होकर 12 फरवरी 2024 तक चलेगी।
इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से नोटिस जारी की गई है। भीषण ठंड को देखते हुए BSEB ने फैसला लिया है कि अब परीक्षार्थी कड़ाके की ठंड में जूता और मोजा पहनकर एग्जाम दे सकेंगे।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट