बिहार में बीपीएससी शिक्षिका ने पति को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बीच सड़क घंटों चला हाई-वोल्टेज ड्रामा

बिहार के समस्तीपुर जिले में शुक्रवार शाम को हाल ही में बीपीएससी शिक्षिका बनीं महिला ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर अपने पति को जमकर पीटा। घटना सिंघिया में दुर्गा स्थान चौक का है। महिला और पति के बीच हुआ ये हाई-वोल्टेज ड्रामा घंटों चला।

बिहार में बीपीएससी शिक्षिका ने पति को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बीच सड़क घंटों चला हाई-वोल्टेज ड्रामा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

SAMASTIPUR: बिहार के समस्तीपुर जिले में शुक्रवार शाम को हाल ही में बीपीएससी शिक्षिका बनीं महिला ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर अपने पति को जमकर पीटा। घटना सिंघिया में दुर्गा स्थान चौक का है। महिला और पति के बीच हुआ ये हाई-वोल्टेज ड्रामा घंटों चला। जिसने भी बीपीएससी शिक्षिका को अपने पति को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते देखा वो हैरान रह गया। चौक पर बहुत देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। इतना ही नहीं हाई-वोल्टेज ड्रामे की वजह से यातायात भी बाधित हो गया। स्थानियों के द्वारा मामले की सूचना पुलिस को देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सुचारु रुप से ट्रैफिक व्यवस्था को चालू करवाया।

बताया जा रहा है कि महिला अपने पति के अवैध संबंध से तंग आ चुकी थी, उसकी बीच सड़क पर ही पिटाई कर दी।शिक्षिका ने बताया कि उसके पति का एक लड़की से अवैध संबंध है। इसकी जानकारी होने पर उसने मामला दर्ज कराया था, जिसमें उसकी गिरफ्तारी हुई थी। उसके बाद पति ने उसे ठीक से रहने का आश्वासन दिया। तब उसने केस खत्म कराकर उसे जेल से निकलवा लिया। शिक्षिका ने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद पति उसके क्योटहर गांव स्थित ससुराल आया। मगर रात में ही धोखा देकर घर से फरार हो गया। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि उसका पति सिंघिया में एक मकान लेकर अपनी प्रेमिका के साथ रह रहा है।

इसके बाद शिक्षिका अपने ससुर के साथ सिंघिया आई और पति की खोज शुरू की। तभी दुर्गा चौक के पास शुक्रवार शाम में वह मिल गया। अपनी पत्नी को देख युवक भागने लगा। फिर महिला ने दौड़कर उसे पकड़ा तो वह हाथापाई करने लगा। इसके बाद बीच सड़क पर ही शिक्षिका ने पति की पिटाई कर दी। लोगों ने बीचबचाव कर पत्नी के साथ पति को घर भेज दिया।

दूसरी ओर, सिंघिया में युवक के साथ रह रही युवती को घटना की जानकारी मिली तो वह थाने पहुंच गई। थानेदार को उसने बताया कि क्योटहर गांव के अभिषेक मुखिया नाम के शख्स से उसकी शादी कोर्ट में हुई थी। उसके पति की पहली पत्नी ससुराल वालों के साथ उसे जबरन लेकर चली गई। उसने युवक की हत्या की करने की आशंका जताकर न्याय की गुहार लगाई। इस संबंध में थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि एक मामला पूर्व में दर्ज है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।