बिहार में आर्केष्ट्रा देखने गया था युवक, बदमाशों ने गोली मारकर कर दी हत्या
नालंदा से सटे पटना के दनियावां थाना इलाके में रविवार (21 अप्रैल) को शादी समारोह में नाच देखने के दौरान बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। घटना के बाद गंभीर हालत में उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया
NALANDA: नालंदा से सटे पटना के दनियावां थाना इलाके में रविवार (21 अप्रैल) को शादी समारोह में नाच देखने के दौरान बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। घटना के बाद गंभीर हालत में उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक नालंदा का रहने वाला है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
बताया जाता है कि पटना के दनियावां थाना इलाके के इस्माइलपुर गांव में सुबह चार बजे एक 25 वर्षीय युवक को गोली मार दी गई, गोली कमर में लगने से वो बुरी तरह जख्मी हो गया, गोली लगने के बाद वहां मौजूद लोगों ने इलाज के लिए उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।
जख्मी की पहचान मिथलेश प्रसाद के पुत्र दीपू कुमार नालंदा निवासी के रूप में हुई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। फिलहाल घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश गांव से फरार हो गया है, इधर बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंचे घायल के पिता ने बताया की हमारे पुत्र को जानबूझकर गोली मारी गई है।
पिता ने कहा कि "गांव में शादी थी, उसी में नाच प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। वही देखने के लिए हमारा बेटा लगभग सुबह चार बजे गया था, गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गया है गांव में जब हल्ला हुआ तब घटना का पता चला।
वहीं, दनियावां थाना प्रभारी ने बताया कि "मीडियाकर्मी से सूचना मिली थी, पुलिस गांव पहुंचकर छानबीन कर रही है। अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी है। लगातार पूछताछ की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।"