पटना में फोर्ड के सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, दर्जनों गाड़ियां जलकर खाक
इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां सगुना मोड़ के पास स्थित फोर्ड कंपनी के सर्विस सेंटर में अचानक से भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई.
PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां सगुना मोड़ के पास स्थित फोर्ड कंपनी के सर्विस सेंटर में अचानक से भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग की चपेट में कई गाड़ियां आ गईं. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के घर भी इसकी चपेट में आ गए. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के फायर स्टेशन से दर्जन भर से अधिक दमकल गाड़ी और 30 से अधिक दमकल कर्मियों को मौके पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के घायल होने की बात सामने नहीं आ रही है।
फायर बिग्रेड के कर्मियों ने आग की लपटों को देखते हुए सबसे पहले आसपास के घरों को खाली कराया. जिससे कोई बड़ा हादसा ना हो. इस घटना के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सड़क पर जुट गए. आग किस वजह से लगी है अभी तक उसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पायी है. वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार शॉर्ट शर्किट की वजह से आग लगने की बात कही जा रही है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि किसी ने सिगरेट पीकर फेंक दी. अंदर पेट्रोल-डीजल और मोबीऑयल होने के कारण उनकी चिंगारी से आग लग गई.
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट