बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश ने किया बड़ा ऐलान, बोले- कोई इधर उधर नहीं करेगा, अब नयी टाइमिंग पर स्कूल पहुंचेंगे शिक्षक ...
विधानसभा में विपक्षी विधायक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इसी बीच नीतीश कुमार ने कहा- कल ही मैंने कह दिया था कि सरकारी स्कूलों में 10 बजे दिन से शाम 4 बजे तक पढ़ाई होगी. इसका आदेश भी निकल गया है. और इसके अनुसार शिक्षकों के स्कूल आने और जाने का समय भी तय किया गया है.
PATNA: राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के आने और जाने का नया समय तय किया गया है. आज बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये बड़ा ऐलान किया हैं. उन्होंने कहा हैं कि, कल ही सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए 10 बजे से शाम 4 बजे तक का टाइम तय किया गया था. अब शिक्षकों के लिए नया टाइम टेबल तय किया गया है.
बता दें, विधानसभा में विपक्षी विधायक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इसी बीच नीतीश कुमार ने कहा- कल ही मैंने कह दिया था कि सरकारी स्कूलों में 10 बजे दिन से शाम 4 बजे तक पढ़ाई होगी. इसका आदेश भी निकल गया है. और इसके अनुसार शिक्षकों के स्कूल आने और जाने का समय भी तय किया गया है.
साथ ही सीएम नीतीश ने कहा कि, पढ़ाई का समय 10 से 4 तक होगा. लेकिन टीचर को 10 बजे से पंद्रह मिनट पहले यानि पौने दस बजे में स्कूल आना होगा. विपक्ष के विरोध के बीच उन्होंने कहा- स्कूल चलाने का यही तरीका है. बच्चों के स्कूल आने से 15 मिनट पहले टीचर को स्कूल आना होगा. चार बजे जब पढ़ाई पूरी हो जायेगी तो टीचर 15 मिनट बाद चला जायेगा. यानि टीचर स्कूल छोड़ने का समय सवा चार बजे होगा. यही तरीका है.
मालूम हो कि,नीतीश कुमार ने कहा- यही तरीका है. यही आदेश जारी किया गया है. कोई इधर-उधर नहीं करेगा. वही, उनके इस एलान के बाद भी विपक्षी विधायक हंगामा करते रहे. इसके बाद शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि, मुख्यमंत्री ने शिक्षक संघों की मांग पर उनके हित में फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने सदन में जो एलान किया है वह सरकार का फैसला है और वही लागू होगा.