पीएम पद की रेस से शरद पवार हुए बाहर, क्या बिहार के सीएम नीतीश कुमार लड़ेंगे लोकसभा चुनाव?

'मैं पीएम बनने की रेस में नहीं हूं। अगला चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। 'मेरी कोशिश विपक्ष को एक साथ लाने की है। ऐसी ही कोशिश बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं। NCP प्रमुख शरद पवार ने बड़े ही साफगोई से खुद को रेस से बाहर कर लिया। वैसे, नीतीश कुमार भी कई बार कह चुके हैं कि वो पीएम पद की रेस में नहीं हैं। तो क्या नीतीश कुमार 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे?

पीएम पद की रेस से शरद पवार हुए बाहर, क्या बिहार के सीएम नीतीश कुमार लड़ेंगे लोकसभा चुनाव?

NBC24 DESK:- पटना: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत से विपक्षी दलों के हौसले बुलंद हैं। बता दे लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। वहीं सीएम नीतीश कुमार अपने 'मिशन' को आगे बढ़ा रहे हैं। राहुल गांधी और खरगे के साथ रिव्यू मीटिंग हो चुकी है। इन सबके बीच NCP प्रमुख शरद पवार ने विपक्ष के पीएम कैंडिडेट की रेस से खुद को बाहर कर लिया है।बता दे ऐसे में सवाल उठता है कि नीतीश कुमार खुद को कहां देखते हैं? क्या वे 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगे?

'प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल नहीं शरद पवार !

दरअसल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी NCP के प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कहा कि वे प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल नहीं हैं।साथ ही उन्होंने कहा विपक्ष ऐसा नेतृत्व चाहता है, जो देश की भलाई के लिए काम करे। मैं विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास कर रहा हूं। हालांकि ऐसी ही कोशिश बिहार के सीएम नीतीश कुमार कर रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में नहीं हूं क्योंकि मैं अगला (लोकसभा) चुनाव नहीं लड़ूंगा। खबर है पुणे विश्वविद्यालय के कुलपति राम तकावाले के निधन के सिलसिले में आयोजित शोक सभा के बाद शरद पवार ने पत्रकारों से ये बात कही।

शरद की 'ना' में नीतीश के लिए मौका ?

आपको बता दे कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। चुनाव लड़गें या नहीं, अब तक साफ नहीं है। वैसे बता दे, नालंदा लोकसभा सीट से जेडीयू के लोकसभा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने के लिए अपनी सीट छोड़ने की पेशकश की थी। इस बाबत जब नीतीश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी इस सब पर हमें कुछ नहीं कहना है।

गौरतलब है, वैसे नीतीश कुमार के लिए यूपी के कुछ सीटों के नाम भी परवान चढ़ी थी, तब उनको पीएम पद की रेस में बताया जा रहा था। उसके बाद उन्होंने खुद के बारे में कई बार कहा कि वो पीएम पद की दौड़ में शामिल नहीं है। शरद पवार से पहले नीतीश कुमार खुद को पीएम पद की रेस से बाहर कर चुके हैं। मगर, लोकसभा चुनाव लड़ने की बात पर शरद पवार की तरह नीतीश कुमार ने कभी भी साफ-साफ कुछ नहीं कहा। ऐसे में कहा जा रहा है कि क्या शरद पवार की 'ना' में नीतीश के लिए 'हां' छिपा है?

सीट शेयरिंग पर टिकी नजर !

साथ ही साथ आपको बताते चले कि सीट शेयरिंग के मसले पर भी शरद पवार ने बयान दिया। हालांकि वो सिर्फ महाराष्ट्र के सिलसिले में था। महाविकास आघाड़ी (एमवीए) में शामिल कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के साथ सीटों के बंटवारे के बारे में उन्होंने कहा कि हाल ही में मेरे आवास पर एक बैठक हुई थी। महा विकास आघाड़ी के नेता इस पर फैसला करेंगे। उद्धव ठाकरे, सोनिया गांधी या कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और मैं बैठक कर इसके बारे में चर्चा करेंगे। हालांकि महाराष्ट्र में कई नागरिक निकायों का कार्यकाल 2022 की शुरुआत में खत्म हो गया था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण चुनाव नहीं हुए। इसके अलावा, मई 2024 के आसपास लोकसभा चुनाव होने की संभावना है, जिसके कुछ समय बाद महाराष्ट्र में विधानभा चुनाव होंगे।