बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने किया बिहार शिक्षक नियुक्ति फेज 3-4 बहाली के लिए परीक्षा की तारिखों का एलान ...
बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने कहा की बिहार में शिक्षक बहाली फेज 3 के लिए 10 से 23 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा. इसके बाद बीपीएससी 7 से 17 मार्च तक तीसरे चरण की शिक्षक बहाली के लिए परीक्षा आयोजित करेगा. साथ ही तीसरे चरण की शिक्षक बहाली के लिए प्राथमिक से इंटरमीडिएट तक के लिए परीक्षा ली जाएगी.
PATNA: बिहार शिक्षक बहाली के तीसरे चरण से जुडी बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ बीपीएससी ने बिहार मे तीसरे और चौथे चरण की शिक्षक बहाली की तारिखों का एलान कर दिया है. बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने शिक्षक बहाली के लिए ली जाने वाले तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा की तारीखों का घोषणा कर दिया हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि इसमें बदलाव भी किए जा सकते हैं. वही, तीसरे चरण के लिए मार्च में जबकि चौथे चरण के लिए अगस्त में बीपीएससी परीक्षा आयोजित करेगा.
बता दें, बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने कहा की बिहार में शिक्षक बहाली फेज 3 के लिए 10 से 23 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा. इसके बाद बीपीएससी 7 से 17 मार्च तक तीसरे चरण की शिक्षक बहाली के लिए परीक्षा आयोजित करेगा. साथ ही तीसरे चरण की शिक्षक बहाली के लिए प्राथमिक से इंटरमीडिएट तक के लिए परीक्षा ली जाएगी.