नवादा में संदिग्ध अवस्था में बुजुर्ग का शव बरामद ,मची सनसनी
नवादा में आहर से संदिग्ध अवस्था में एक बुजुर्ग का शव पुलिस ने बरामद किया है. जिसके बाद इलाके सनसनी मच गयी. पुलिस शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा
NAWADA: नवादा में आहर से संदिग्ध अवस्था में एक बुजुर्ग का शव पुलिस ने बरामद किया है. जिसके बाद इलाके सनसनी मच गयी. पुलिस शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा है.
यह घटना नवादा जिले के थाली थाना क्षेत्र के बाराकुरा गांव की है, जहां एक आहर से एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव बरामद होते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान बाराकुरा गांव निवासी सोहर यादव के रूप में किया गया है. बहरहाल यह आम मौत है या हत्या, इसकी पुलिस जांच में जुटी है.
परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप : मृतक के परिजनों का आरोप है कि गांव के एक व्यक्ति से जमीन का विवाद चल रहा था. इसी विवाद में सोहर यादव की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट