अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड बंद का पौड़ी–श्रीनगर में व्यापक असर, संगठनों ने धामी सरकार को चेताया

अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में कराए जाने की मांग को लेकर सामाजिक संगठनों द्वारा किए गए उत्तराखंड बंद का पौड़ी–श्रीनगर में व्यापक असर देखने को मिला। बंद के आह्वान के चलते नगर क्षेत्र में सुबह 12 बजे तक बाजार पूरी तरह बंद रहे, जिससे जनजीवन प्रभावित रहा।

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड बंद का पौड़ी–श्रीनगर में व्यापक असर,  संगठनों ने धामी सरकार को चेताया
Image Slider
Image Slider
Image Slider

UTTARAKHAND : अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में कराए जाने की मांग को लेकर सामाजिक संगठनों द्वारा किए गए उत्तराखंड बंद का पौड़ी–श्रीनगर में व्यापक असर देखने को मिला। बंद के आह्वान के चलते नगर क्षेत्र में सुबह 12 बजे तक बाजार पूरी तरह बंद रहे, जिससे जनजीवन प्रभावित रहा।

हालांकि, आवश्यक सेवाओं के तहत मेडिकल स्टोर खुले रहे, जबकि शराब की दुकानें भी इस दौरान संचालित होती रहीं। पौड़ी, श्रीनगर और कोटद्वार सहित अन्य क्षेत्रों में व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर बंद को समर्थन दिया। बंद का आह्वान करने वाले सामाजिक संगठनों का कहना है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के लिए सीबीआई जांच आवश्यक है, जिसकी निगरानी सुप्रीम कोर्ट के किसी न्यायाधीश द्वारा की जानी चाहिए।

संगठनों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वहीं, रुड़की में बाजार बंद का असर नहीं दिखा, दुकानें सामान्य रूप से खुली रहीं, लेकिन प्रदर्शनकारियों का आक्रोश सड़कों पर साफ नजर आया।