पटना में किन्नर ने पहले लड़के से की जबरदस्ती शादी, फिर तेजाब डालकर कर दी हत्या, परिवार में मचा कोहराम

पटना के नौबतपुर थाना में एक किन्नर पर हत्या का आरोप लगा है जो पहले जबरन एक नाबालिग लड़के से शादी करती है फिर तेजाब डाल कर लावारिस हालत में फेंकवा देती है।

पटना में किन्नर ने पहले लड़के से की जबरदस्ती शादी, फिर तेजाब डालकर कर दी हत्या, परिवार में मचा कोहराम
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: पटना के नौबतपुर थाना में एक किन्नर पर हत्या का आरोप लगा है जो पहले जबरन एक नाबालिग लड़के से शादी करती है फिर तेजाब डाल कर लावारिस हालत में फेंकवा देती है। जिसके बाद परिजनों समेत पूरे गांव में हाहाकार मचा हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक नौबतपुर थाना क्षेत्र के पैनापुर गांव निवासी अमरनाथ पासवान के 17 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार एक शादी समारोह में जाता है। जहां उसकी मुलाकात पिपरा थाना के कल्याणपुर निवासी काजल कुमारी किन्नर से होती है। जहां किन्नर काजल कुमारी के प्रेमजाल में फंसकर वह नाबालिग लड़का कुछ दिनों उसके साथ रहने लगा। घर वालों ने गौतम को समझाया तो मान गया।

गौतम की मां इंदु देवी और पिता ने बताया कि किन्नर काजल कुमारी के साथ गौतम नहीं जाना चाहता था, पर बीते 4 मई को हमारे घर से किन्नरों की फौज ने नौबतपुर थाना की मदद से गौतम को जबरदस्ती ले जाने में कामयाब हो जाती है। कुछ दिनों पहले किन्नर काजल कुमारी फोन कर सूचना दी कि गौतम भाग गया, जहां हमने बेटे की तलाश को लेकर आवेदन लेकर नौबतपुर और पिपरा थाना गई, जहां उसे डांट फटकार कर भगा दिया गया। उन्होंने बताया कि बीते 9 जून को पुनपुन थाना के अकौना मोड़ के पास क्षत विक्षत स्थिति मिले एक युवक का शव के बारे में शनिवार को सूचना मिली थी जिसके बाद परिजन थाना पहुंचे जहां फोटो के अधार पर गौतम का शव पहचान करने का दावा किया। वहीं पुनपुन थाना प्रभारी ने बताया कि एक अज्ञात शव का डिस्पोजल किया गया था, जिसका फोटो देखकर नौबतपुर की महिला के द्वारा गौतम कुमार के रूप में दावा किया है। अब उसका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा इसके बाद हीं पहचान हो पाएगा।

वहीं परिजनों के अनुसार वरीय अधिकारीयों के दबाव पर नौबतपुर में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल थानाध्यक्ष राजकुमार केसरी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट