नवादा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार दो युवकों को कुचला, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
नवादा में रफ्तार का कहर देखने को मिला है,जहां तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर चालक ने एक स्कूटी पर सवार दो युवकों को रौंद दिया
NAWADA : नवादा में रफ्तार का कहर देखने को मिला है,जहां तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर चालक ने एक स्कूटी पर सवार दो युवकों को रौंद दिया .जहां एक युवक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गया ,वहीं दूसरा युवक भी गम्भीर रूप से जख्मी बताए गए हैं .पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा वहीं जख्मी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया और उनके परिजनों को घटना की सूचना दी .सूचना मिलते हीं परिवारजनों में कोहराम मच गया .
बता दें कि यह घटना नवादा नगर थाना क्षेत्र के तीन नंबर स्टैंड के समीप केशव कपूर हॉस्पिटल के पास यह दुर्घटना हुआ है .जिसमें तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई,जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की युवक की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघीबरडीहा गांव निवासी मोहम्मद शकीर के रूप में किया गया है.
बताया जा रहा है कि दोनों युवक एक स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव से नवादा किसी काम से आ रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मोहम्मद हसनैन गंभीर रूप से जख्मी हो गया. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं जख्मी मोहम्मद हसनैन का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है .पुलिस इस मामले की अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है .
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट