पटना पुलिस की गश्ती गाड़ी से हुई दो दोस्तों की मौत छुपाने वाले दरोगा समेत पांच निलंबित
बीते 31 दिसंबर की रात खगौल रोड पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई थी। उसी मामले मे एक नया मोड़ आ गया है। परिजनों ने खुद वहां लगे सीसीटीवी को तो पता चला की शाहपुरा थाने की गस्ती गाड़ी बोलेरो ने बाइक मे टकर मारी थी जिससे दोनों की मौत हो गई थी।
PATNA: खबर पटना से सटे दानापुर से है, जहां एक अजीबो-0गरीब मामला सामने आया है। बीते 31 दिसंबर की रात खगौल रोड पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई थी। उसी मामले मे एक नया मोड़ आ गया है। परिजनों ने खुद वहां लगे सीसीटीवी को तो पता चला की शाहपुरा थाने की गस्ती गाड़ी बोलेरो ने बाइक मे टकर मारी थी जिससे दोनों की मौत हो गई थी।
परिवार वालों ने बताया कि टक्कर लगने के बाद पुलिस मदद करने की बजाये पहले गाड़ी से उतरती है और आकर देखती है और बिना कुछ मदद किये और दौड़ते हुए फिर गाड़ी पर सवार हो कर पुलिसकर्मी फरार हो जाते हैं। जिसके बाद परिजनों ने लिखित शिकायत वरीय अधिकारी से की थी की टक्कर किसी और गाड़ी से नहीं पुलिस गाड़ी से हुई थी। जिसके बाद वरीय पुलिस अधिकारी के आदेश पर जांच हुई तो घटना की सच्चाई सामने आई और गस्ती गाड़ी पर सवार दरोगा सहित पुलिस कर्मियों पर केस किया गया है।
वहीं दानापुए एएसपी दीक्षा ने रविवार को आरोपित दारोगा वरुण कुमार सिंह चालक के अलावा तीन पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। घटना 31 दिसंबर की रात की है। दो दोस्त अमित और शिवम डीजे का काम करते थे। दोनों दोस्त 31 दिसंबर की रात डीजे खोलने जा ही रहे थे कि शाहपुर की पुलिस गस्ती की गाड़ी से दोनों बाइक सवार दोस्त की बाइक का टक्कर हो जाता है और दोनों दोस्त की घटनास्थल पर ही मौत हो जाती है। जिसके बाद पुलिस गाड़ी लेकर वहां से फरार हो जाती है।
घटना के बाद पहुंची पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी के फुटेज को देखा और पुलिस ने परिजनों से जबरदस्ती अज्ञात वाहन से ठोकर से मौत होने की बात लिखकर देने को कहा। क्योंकि पुलिस वाहन होने के कारण आरोपितों को बचाने के लिए पुलिसकर्मी मामले की लीपापोती में जुट गए थे। पुलिस की जिस बोलेरो गाड़ी से घटना घटी जिसका नम्बर बी आर 3 पी 1049 है, जिसका रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, फिटनेस और पॉल्यूशन फेल है। आखिर ऐसी गाड़ी का इस्तेमाल बिहार पुलिस क्यों करती है।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट