पटना में वर्चस्व की लड़ाई में ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो अपराधियों को दबोचा, हथियार समेत गोली बरामद
राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। मामला राजधानी पटना के चौक थाना क्षेत्र का है।
PATNA: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। मामला राजधानी पटना के चौक थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि कई वर्षों से दोनों गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर लड़ाई चल रही है। जिसमें जानलेवा हमला भी किया गया है।
वहीं फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुंची चौक थाना पुलिस साक्ष्य जुटाने में जुट गई। पटना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने एक पिस्टल, एक मैगजीन और एक जिंदा कारतूस समेत एक खोखा बरामद किया है।
वहीं इस मामले में पटना सिटी डीएसपी 2 ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि यह दो गुटों के वर्चस्व की लड़ाई है। काफी दिनों से चली आ रही थी वह इस वर्चस्व को कम करने के लिए इन लोगों ने जानलेवा हमला किया था। दोनों पक्ष अपराधी किस्म के हैं, वहीं उन्होंने बताया कि विशाल उर्फ लंगड़ा पर लगभग आठ मुकदमे दर्ज हैं और यह अपराधी किस्म के लोग हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बचे हुए अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही ।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट