पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के खास को ही अपराधियों ने मारी गोली, मचा हड़कंप

बिहार के पूर्णिया से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के खास को ही अपराधियों ने गोली मार दी है। बुधवार की देर रात मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के पास अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के खास को ही अपराधियों ने मारी गोली, मचा हड़कंप
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PURNIA: बिहार के पूर्णिया से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के खास को ही अपराधियों ने गोली मार दी है। बुधवार की देर रात मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के पास अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। जिसमें पप्पू यादव के कार्यकर्ता साजिद नामक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसके बाद आनन-फानन में साजिद को मैक्स सेवन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद इलाके में तनाव है। वहीं साजिद के साथी ने बताया कि कुछ लोग कार से उतरकर मारपीट करने लगे और कई राउंड फायरिंग किया। यह सभी जमीन ब्रोकर हैं जो शहर में गुंडागर्दी करते हैं।

वहीं घटना के बाद सांसद पप्पू यादव ने इसकी निंदा की है । उन्होंने कहा कि पूर्णिया में जमीन माफिया के द्वारा अपराधी घटनाएं को अंजाम दी जाती है । जिस पर रोक लगाने की जरूरत है।